अल्मोड़ा: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच अल्मोड़ा में कोरोना के तीन और संदिग्ध मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक मरीज दक्षिण अफ्रीका से तो दो मरीज दिल्ली से पिछले दिनों अल्मोड़ा लौटे थे. तीनों संदिग्धों को सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया है. तीनों मरीजों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए हल्द्वानी भेज दिए गए हैं.
बेस अस्पताल के सीएमएस एचएस गडकोटी ने बताया कि शुरुआती लक्षण के आधार पर तीन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. इससे पहले अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर 14 दिनों तक होम क्वारेन्टाइन किया गया है.
बता दें, दक्षिण अफ्रीका से एक व्यक्ति अल्मोड़ा के सोमेश्वर पहुंचा, जिसको लंबे समय से खांसी जुकाम की शिकायत पर घर वालों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद उसे अल्मोड़ा के बेस स्थित कोराना के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं, जनपद के चौखुटिया निवासी दो संदिग्ध मरीजों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. दोनों संदिग्ध बुजुर्ग दंपति हैं जो 21 मार्च को दिल्ली से गांव पहुंचे थे. महिला की उम्र 65 साल. जबकि पुरूष की उम्र 74 साल बताई जा रही है.