ETV Bharat / state

कोरोना: अल्मोड़ा में मिले 3 के संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती - coronavirus safety measures

अल्मोड़ा में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनको बेस अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

Almora Hindi News
Almora Hindi News
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 12:06 PM IST

अल्मोड़ा: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच अल्मोड़ा में कोरोना के तीन और संदिग्ध मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक मरीज दक्षिण अफ्रीका से तो दो मरीज दिल्ली से पिछले दिनों अल्मोड़ा लौटे थे. तीनों संदिग्धों को सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया है. तीनों मरीजों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए हल्द्वानी भेज दिए गए हैं.

अल्मोड़ा में मिले 3 के संदिग्ध मरीज.

बेस अस्पताल के सीएमएस एचएस गडकोटी ने बताया कि शुरुआती लक्षण के आधार पर तीन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. इससे पहले अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर 14 दिनों तक होम क्वारेन्टाइन किया गया है.

पढ़ें- अच्छी खबर: दिल्ली से लौटे 70 उत्तराखंडियों में नहीं मिले कोरोना के लक्षण, एहतियातन किया गया क्वारंटाइन

बता दें, दक्षिण अफ्रीका से एक व्यक्ति अल्मोड़ा के सोमेश्वर पहुंचा, जिसको लंबे समय से खांसी जुकाम की शिकायत पर घर वालों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद उसे अल्मोड़ा के बेस स्थित कोराना के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं, जनपद के चौखुटिया निवासी दो संदिग्ध मरीजों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. दोनों संदिग्ध बुजुर्ग दंपति हैं जो 21 मार्च को दिल्ली से गांव पहुंचे थे. महिला की उम्र 65 साल. जबकि पुरूष की उम्र 74 साल बताई जा रही है.

अल्मोड़ा: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच अल्मोड़ा में कोरोना के तीन और संदिग्ध मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक मरीज दक्षिण अफ्रीका से तो दो मरीज दिल्ली से पिछले दिनों अल्मोड़ा लौटे थे. तीनों संदिग्धों को सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया है. तीनों मरीजों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए हल्द्वानी भेज दिए गए हैं.

अल्मोड़ा में मिले 3 के संदिग्ध मरीज.

बेस अस्पताल के सीएमएस एचएस गडकोटी ने बताया कि शुरुआती लक्षण के आधार पर तीन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. इससे पहले अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर 14 दिनों तक होम क्वारेन्टाइन किया गया है.

पढ़ें- अच्छी खबर: दिल्ली से लौटे 70 उत्तराखंडियों में नहीं मिले कोरोना के लक्षण, एहतियातन किया गया क्वारंटाइन

बता दें, दक्षिण अफ्रीका से एक व्यक्ति अल्मोड़ा के सोमेश्वर पहुंचा, जिसको लंबे समय से खांसी जुकाम की शिकायत पर घर वालों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद उसे अल्मोड़ा के बेस स्थित कोराना के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं, जनपद के चौखुटिया निवासी दो संदिग्ध मरीजों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. दोनों संदिग्ध बुजुर्ग दंपति हैं जो 21 मार्च को दिल्ली से गांव पहुंचे थे. महिला की उम्र 65 साल. जबकि पुरूष की उम्र 74 साल बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.