ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के पांडे खोला में गुलदार की धमक, दहशत में लोग

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है.

threat-of-guldar-in-pandey-khola-area-of-almora
अल्मोड़ा के पांडे खोला में गुलदार की धमक
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 3:08 PM IST

अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. शाम होते ही गुलदार आबादी वाले इलाकों में विचरण करता हुआ दिखाई दे रहा है. बीते दिनों नगर के पांडे खोला इलाके में गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना डाला. कुत्ते पर झपटने के दौरान एक गाय गुलदार से भिड़ गई. गाय के गुलदार से भिड़ने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें गुलदार गली में बैठे एक आवार कुत्ता पर हमला कर रहा था, इस दौरान वहां मौजूद गाय गुलदार से भिड़ गई. हालांकि, बाद में गुलदार कुत्ते को उठा ले गया.

शाम होते ही गुलदार के आबादी वाले इलाकों में धमक से लोगों में भी दहशत का माहौल है. स्थानीय अमित शाह ने बताया उनके क्षेत्र में आए दिन रात ही गुलदार दिखाई दे रहा है. जिससे लोगों में भय का माहौल है. यहां गुलदार आवारा जानवरों को निशाना बना रहा है. इससे कुछ दिन पूर्व इस क्षेत्र में गुलदार का एक शावक भी मिला है, जो अपनी मां से बिछड़ गया था. जिसको बाद में वन विभाग के सुपूर्द कर दिया गया. लोगों में दहशत को देखते हुए अमित शाह ने इलाके में वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाने की मांग की है.

पढ़ें- डोईवाला टोल प्लाजा पर डरावना हादसा, महिला को 50 मीटर तक घसीटता ले गया बाइकर

वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया पांडे खोला में गुलदार की चहलकदमी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की गश्त बढ़ा दी है. लोगों को यह समझाया गया है कि सुबह एवं शाम के वक्त अलर्ट रहें. इस वक्त छोटे बच्चों को घर से बाहर न जाने दें, उनका ध्यान रखें.

अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. शाम होते ही गुलदार आबादी वाले इलाकों में विचरण करता हुआ दिखाई दे रहा है. बीते दिनों नगर के पांडे खोला इलाके में गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना डाला. कुत्ते पर झपटने के दौरान एक गाय गुलदार से भिड़ गई. गाय के गुलदार से भिड़ने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें गुलदार गली में बैठे एक आवार कुत्ता पर हमला कर रहा था, इस दौरान वहां मौजूद गाय गुलदार से भिड़ गई. हालांकि, बाद में गुलदार कुत्ते को उठा ले गया.

शाम होते ही गुलदार के आबादी वाले इलाकों में धमक से लोगों में भी दहशत का माहौल है. स्थानीय अमित शाह ने बताया उनके क्षेत्र में आए दिन रात ही गुलदार दिखाई दे रहा है. जिससे लोगों में भय का माहौल है. यहां गुलदार आवारा जानवरों को निशाना बना रहा है. इससे कुछ दिन पूर्व इस क्षेत्र में गुलदार का एक शावक भी मिला है, जो अपनी मां से बिछड़ गया था. जिसको बाद में वन विभाग के सुपूर्द कर दिया गया. लोगों में दहशत को देखते हुए अमित शाह ने इलाके में वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाने की मांग की है.

पढ़ें- डोईवाला टोल प्लाजा पर डरावना हादसा, महिला को 50 मीटर तक घसीटता ले गया बाइकर

वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया पांडे खोला में गुलदार की चहलकदमी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की गश्त बढ़ा दी है. लोगों को यह समझाया गया है कि सुबह एवं शाम के वक्त अलर्ट रहें. इस वक्त छोटे बच्चों को घर से बाहर न जाने दें, उनका ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.