ETV Bharat / state

Uttarakhand Board Exam के दौरान शिक्षकों को नहीं मिलेगा अवकाश, दो तालों में बंद होंगे पेपर

16 मार्च से शुरू होने जा रही उत्तराखंड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान शिक्षकों को कोई अवकाश नहीं मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:08 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होने जा रही है. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को राजा आनंद सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग की बैठक हुई, जिसमें जिले के 118 परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने सहित अनेक निर्देश जारी किए गए. वहीं परीक्षा की गोपनीय सामग्री भी वितरित की गई.

मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने कहा कि जिले में नकल विहीन परीक्षा करायी जानी है. इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित कर दिया गया है. परीक्षा के दौरान किसी भी अध्यापक को अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा. निदेशालय स्तर से इसके आदेश मिले हैं. यदि कोई अवकाश पर रहता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें- Uttarakhand Cabinet Meeting में विधायकों की निधि बढ़ाकर की पांच करोड़, महिला मंगल दल के लिए भी खुशखबरी

बैठक में केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा के प्रश्नपत्रों को दो तालों में बंद करके रखने को कहा गया है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए रात्रि चौकीदार व सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों से परीक्षा की समाप्ति होते ही तुरंत उत्तर पुस्तिकाओं को उसी दिन संकलित करने को कहा गया है. सीईओ ने बताया कि परीक्षा के लिए 118 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होंगी. इस परीक्षा के लिए 313 विद्यालय चिन्हित हैं. इनमें से पूर्व में परीक्षा केंद्र रहे 195 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जबकि 118 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बने हैं.
पढ़ें- Budget Session 2023 Begins: भराड़ीसैंण में बजट सत्र शुरू, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, शिमली में रोके गए हरीश रावत

केवल छात्राओं के लिए 12 परीक्षा केंद्र एवं बालक व बालिकाओं के लिए 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 22 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, पुलिस उपधीक्षक विमल प्रसाद, हरीश रौतेला, ब्लाक शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, प्रधानाचार्य सावित्री टम्टा, रमेश पांडे, जर्नाजन तिवारी, दीपिका मिश्रा, विनोद राठौर, राजेश डालाकोटी, पंकज जोशी, कुंदन कनवाल, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जिले के 18,287 विद्यार्थी शामिल होंगे: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कुल 18,287 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में कुल 8744 एवं इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में 9543 विद्यार्थी शामिल होंगे. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 8649 संस्थागत एवं 95 व्यक्तिगत विद्यार्थी एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा में 9283 संस्थागत एवं 260 व्यक्तिगत विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होने जा रही है. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को राजा आनंद सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग की बैठक हुई, जिसमें जिले के 118 परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने सहित अनेक निर्देश जारी किए गए. वहीं परीक्षा की गोपनीय सामग्री भी वितरित की गई.

मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने कहा कि जिले में नकल विहीन परीक्षा करायी जानी है. इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित कर दिया गया है. परीक्षा के दौरान किसी भी अध्यापक को अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा. निदेशालय स्तर से इसके आदेश मिले हैं. यदि कोई अवकाश पर रहता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें- Uttarakhand Cabinet Meeting में विधायकों की निधि बढ़ाकर की पांच करोड़, महिला मंगल दल के लिए भी खुशखबरी

बैठक में केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा के प्रश्नपत्रों को दो तालों में बंद करके रखने को कहा गया है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए रात्रि चौकीदार व सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों से परीक्षा की समाप्ति होते ही तुरंत उत्तर पुस्तिकाओं को उसी दिन संकलित करने को कहा गया है. सीईओ ने बताया कि परीक्षा के लिए 118 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होंगी. इस परीक्षा के लिए 313 विद्यालय चिन्हित हैं. इनमें से पूर्व में परीक्षा केंद्र रहे 195 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जबकि 118 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बने हैं.
पढ़ें- Budget Session 2023 Begins: भराड़ीसैंण में बजट सत्र शुरू, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, शिमली में रोके गए हरीश रावत

केवल छात्राओं के लिए 12 परीक्षा केंद्र एवं बालक व बालिकाओं के लिए 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 22 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, पुलिस उपधीक्षक विमल प्रसाद, हरीश रौतेला, ब्लाक शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, प्रधानाचार्य सावित्री टम्टा, रमेश पांडे, जर्नाजन तिवारी, दीपिका मिश्रा, विनोद राठौर, राजेश डालाकोटी, पंकज जोशी, कुंदन कनवाल, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जिले के 18,287 विद्यार्थी शामिल होंगे: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कुल 18,287 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में कुल 8744 एवं इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में 9543 विद्यार्थी शामिल होंगे. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 8649 संस्थागत एवं 95 व्यक्तिगत विद्यार्थी एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा में 9283 संस्थागत एवं 260 व्यक्तिगत विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.