अल्मोड़ा: नगर व्यापार मंडल के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसमें सुशील शाह ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. त्रिकोणीय मुकाबले में सुशील ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपेश जोशी को सात मतों से हराया. सुशील को कुल 824 मत मिले थे.
इसके अलावा महिला उपाध्यक्ष पद पर अनीता रावत, उपाध्यक्ष (पुरुष) वरिष्ठ राजेंद्र प्रसाद व कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतेश कुमार पांडे, महासचिव पद पर मयंक बिष्ट, उपसचिव पद पर राहुल बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह चुने गए.
पढ़ें- CAA-NRC के समर्थन में सड़क पर उतरी बीजेपी, देश हित में बताया ये कानून
बता दें कि, नगर व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी के लिए रविवार को रैमजे इंटर कालेज में मतदान हुए थे और देर रात परिणाम आए. विभिन्न पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में थे. लगभग 2700 मतदाताओं में से 2249 ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, अलग-अलग पदों पर 1049 मत अवैध पाए गए.
अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद सुशील शाह के समर्थकों ने रात में ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया. इस अवसर पर सुशील शाह ने कहा कि आगे वह व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करेंगे. साथ ही उन्होंने जनता का धन्यवाद किया.