अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में बीएससी सेल्फ फाइनेंस कोर्स को लेकर छात्र नेता मुखर हो गये हैं. छात्रों ने बीएससी सेल्फ फाइनेंस कोर्स को बंद कराने की मांग को लेकर आज परिसर में तालाबंदी की और विश्वविद्यालय एवं परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि बीएससी सेल्फ फाइनेंस को दोबारा शुरू करना परिसर प्रशासन की सोची समझी साजिश है. छात्र नेताओं ने इसे छात्रों से पैसे लूटने का माध्यम बताया. छात्रों का आरोप है कि एसएसजे परिसर में 2012 में बीएससी प्रथम वर्ष में सेल्फ फाइनेंस कोर्स शुरू किया गया था, लेकिन छात्रों के विरोध के बाद इसे पिछले वर्ष बंद कर दिया गया था. वहीं अब एक बार फिर से सेल्फ फाइनेंस शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें- हरीश रावत ने हरक के बयान को बताया BJP के काम की समरी, कहा- 'योग्य' ही आएंगे घर
छात्र नेताओं का कहना है कि परिसर प्रशासन बीएससी सेल्फ फाइनेंस में फीस के नाम पर एक छात्र से 8 हजार से अधिक की रकम ले रहा है. ऐसे में कई निर्धन छात्र इस भारी भरकम फीस को चुकाने की स्थिति में नहीं होते है, जिससे कई छात्र उच्च शिक्षा की पढ़ाई से वंचित हो रहे.
छात्र नेताओं ने कहा कि एसएसजे विश्वविद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को सस्ती व अच्छी शिक्षा प्रदान करना था, लेकिन वर्तमान में ठीक इसके उलट हो रहा है. उन्होंने सेल्फ फाइनेंस कोर्स को बंद कर नियमित पाठयक्रम में सीटें बढ़ाई जाने की मांग की है.