सोमेश्वर: हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर में छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन करते हुए अपना आक्रोश जताया और मांगों को लेकर प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भी भेजा. जिसमें छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की गई है.
शुक्रवार को हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित किये जाने को लेकर कुलपति का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया. इस मौके पर छात्रों ने अपनी मांगों से संंबंधित एक ज्ञापन प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को भेजा है.
पढ़ें- पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा: आधा घंटा की पूजा, 1267 करोड़ के रोपवे का किया शिलान्यास
प्रदर्शनकारियों ने इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने ऐलान किया है कि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम शीघ्र घोषित नहीं करने पर छात्र छात्राएं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. इस मौके पर छात्र नेता पवन पांडेय, सूरज मेहरा, नीरज राणा, सूरज बोरा, जगदीश नेगी आदि मौजूद रहे.