अल्मोड़ा: राजस्थान के कोटा से लाए गये 14 छात्रों को आज उनके घर भेज दिया गया है. ये सभी छात्र 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहेंगे. इससे पहले उन्हें रानीखेत लाकर 3 दिन संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. जहां पर सभी छात्रों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको घर भेजा गया है.
राजस्थान के कोटा में कोचिंग के लिए गये अल्मोड़ा के 14 छात्र लॉकडाउन के कारण राजस्थान में ही फंस गये थे. इन सभी छात्रों को लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा बसों के जरिए हल्द्वानी लाया गया था. हल्द्वानी से इन सभी छात्रों को रानीखेत भेजा गया था.
पढ़ें: LOCKDOWN : सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज में 100 पदों पर पहुंचे 300 अभ्यर्थी
नोडल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सभी 14 छात्रों को रानीखेत में तीन दिनों तक संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. इस दौरान छात्रों के सैंपल भी लिये गये. सभी छात्रों के कोरोना सैंपल नेगेटिव आने के बाद छात्रों को आज उनके घर भेजा गया.
राजस्थान से आये 14 छात्रों में 4 रानीखेत और 10 छात्र अल्मोड़ा नगर के हैं. नगर के 10 छात्रों को गाड़ी से अल्मोड़ा लाया गया. जहां पर औपचारिकता पूरी करने के बाद सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया है. ये सभी छात्र आगामी 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे.