ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में होगा राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों को कराना होगा ऑनलाइन आवेदन

author img

By

Published : May 13, 2023, 9:58 AM IST

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये चुना जाएगा. वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा.

अल्मोड़ा में होगा राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन
अल्मोड़ा में होगा राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें उत्तराखंड योगासन एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. योगनिलयं शोध संस्थान धारानौला अल्मोड़ा में हुई बैठक में संस्थान के निदेशक डॉ. प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि 3-5 जून तक होने वाली राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन: योग प्रतियोगिता के तहत अंडर 14, 18, 28 आयु वर्ग में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता करवाई जाएगी. वहीं अंडर 35, 45, 55 आयु वर्ग में महिला व पुरुष की योग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा. इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: देहरादून में आज से शुरू होगा मिलेट्स महोत्सव, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे शिरकत

खिलाड़ियों को कराना होगा ऑनलाइन आवेदन: प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ 3100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उत्तराखंड योगासन एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही पंजीकरण शुल्क 600 रुपए जमा करना होगा. उत्तराखंड राज्य में किसी भी खेल में यह पहला अवसर होगा, जिसमें पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से प्रतियोगिता संपन्न होगी. बैठक में विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र के संयोजक दीपक पांडेय, संरक्षक प्रो. नीरज तिवारी, मंत्री हेम खुल्बे सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे.

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें उत्तराखंड योगासन एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. योगनिलयं शोध संस्थान धारानौला अल्मोड़ा में हुई बैठक में संस्थान के निदेशक डॉ. प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि 3-5 जून तक होने वाली राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन: योग प्रतियोगिता के तहत अंडर 14, 18, 28 आयु वर्ग में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता करवाई जाएगी. वहीं अंडर 35, 45, 55 आयु वर्ग में महिला व पुरुष की योग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा. इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: देहरादून में आज से शुरू होगा मिलेट्स महोत्सव, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे शिरकत

खिलाड़ियों को कराना होगा ऑनलाइन आवेदन: प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ 3100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उत्तराखंड योगासन एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही पंजीकरण शुल्क 600 रुपए जमा करना होगा. उत्तराखंड राज्य में किसी भी खेल में यह पहला अवसर होगा, जिसमें पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से प्रतियोगिता संपन्न होगी. बैठक में विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र के संयोजक दीपक पांडेय, संरक्षक प्रो. नीरज तिवारी, मंत्री हेम खुल्बे सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.