अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में इस राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने किया. इसमें उत्तराखंड के 13 जिलों के जूनियर बालक-बालिका वर्ग के 500 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. जिसमें से 250 बालिका खिलाड़ी हैं. इस प्रतियोगिता को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ नारे के साथ आयोजित की गई.
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि खेलों के माध्यम से यहां के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है. आज हमारे जीवन में खेल बहुत जरूरी है. इससे हमारे शरीर के विकास के साथ हमारी मानसिकता का विकास होता है.
यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता के इशारे पर थानाध्यक्ष का स्थानांतरण, विरोध में उतरे कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता
उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और आज इन प्रतिभाओं को आगे लाने की जरूरत है. आने वाले समय में ये खिलाड़ी उत्तराखंड सहित देश का नाम रोशन करेंगे.
वहीं जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एसोशिएसन को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है और यह प्रतियोगिता 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की तर्ज पर आयोजित की जा रही है.