रानीखेत: सेना के नरसिंह मैदान में श्रीराम क्रिकेट कप में कारचूली वॉरियर की टीम ने हिंद क्रिकेटर्स को 14 रनों से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. पहले खेलते हुए कारचूली वॉरियर की टीम ने 20 ओवर्स में 159 रन बनाए. जवाब में उतरी हिंद किक्रेटर्स की टीम 146 रन पर ही बना सकी. मैच में मुख्य अतिथि आरसी कमांडेंट जीएस राठौर ने विजेता टीम को 25 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 15 हजार की नकद राशि दी.
कारचूली वॉरियर के अन्नू को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. भरत अधिकारी को मैन ऑफ दी सीरीज, राजू को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, रवि को श्रेष्ठ बल्लेबाज, दीपक को उदयमान खिलाड़ी, हेमंत को सर्वश्रेष्ठ फिल्डर बने. इस मौके पर कैंट के अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद, एसडी एम अभय प्रताप ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: औषधीय गुणों से भरपूर है बद्री बेरी, PM मोदी के डिमांड करने के बाद बढ़ी मांग
इस मौके पर श्रीराम मैच के आयोजक किशन जलाल, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुवार्बी, बीडीसी सदस्य त्रिभुवन फत्र्याल ने सभी लोगों का आभार जताया.