ETV Bharat / state

कारचूली वॉरियर ने हिंद क्रिकेटर्स को 14 रनों से दी मात, दोनों टीमों को मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत - Sri ram cricket cup

रानीखेत में सेना के नरसिंह मैदान में श्रीराम क्रिकेट कप में कारचूली वॉरियर की टीम ने 14 रनों से हिंद क्रिकेटर्स को हराकर मैच जीत लिया है.

Ranikhet
रानीखेत में श्रीराम क्रिकेट कप
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 2:52 PM IST

रानीखेत: सेना के नरसिंह मैदान में श्रीराम क्रिकेट कप में कारचूली वॉरियर की टीम ने हिंद क्रिकेटर्स को 14 रनों से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. पहले खेलते हुए कारचूली वॉरियर की टीम ने 20 ओवर्स में 159 रन बनाए. जवाब में उतरी हिंद किक्रेटर्स की टीम 146 रन पर ही बना सकी. मैच में मुख्य अतिथि आरसी कमांडेंट जीएस राठौर ने विजेता टीम को 25 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 15 हजार की नकद राशि दी.

कारचूली वॉरियर ने हिंद क्रिकेटर्स को 14 रनों से दी मात.

कारचूली वॉरियर के अन्नू को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. भरत अधिकारी को मैन ऑफ दी सीरीज, राजू को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, रवि को श्रेष्ठ बल्लेबाज, दीपक को उदयमान खिलाड़ी, हेमंत को सर्वश्रेष्ठ फिल्डर बने. इस मौके पर कैंट के अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद, एसडी एम अभय प्रताप ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: औषधीय गुणों से भरपूर है बद्री बेरी, PM मोदी के डिमांड करने के बाद बढ़ी मांग

इस मौके पर श्रीराम मैच के आयोजक किशन जलाल, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुवार्बी, बीडीसी सदस्य त्रिभुवन फत्र्याल ने सभी लोगों का आभार जताया.

रानीखेत: सेना के नरसिंह मैदान में श्रीराम क्रिकेट कप में कारचूली वॉरियर की टीम ने हिंद क्रिकेटर्स को 14 रनों से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. पहले खेलते हुए कारचूली वॉरियर की टीम ने 20 ओवर्स में 159 रन बनाए. जवाब में उतरी हिंद किक्रेटर्स की टीम 146 रन पर ही बना सकी. मैच में मुख्य अतिथि आरसी कमांडेंट जीएस राठौर ने विजेता टीम को 25 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 15 हजार की नकद राशि दी.

कारचूली वॉरियर ने हिंद क्रिकेटर्स को 14 रनों से दी मात.

कारचूली वॉरियर के अन्नू को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. भरत अधिकारी को मैन ऑफ दी सीरीज, राजू को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, रवि को श्रेष्ठ बल्लेबाज, दीपक को उदयमान खिलाड़ी, हेमंत को सर्वश्रेष्ठ फिल्डर बने. इस मौके पर कैंट के अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद, एसडी एम अभय प्रताप ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: औषधीय गुणों से भरपूर है बद्री बेरी, PM मोदी के डिमांड करने के बाद बढ़ी मांग

इस मौके पर श्रीराम मैच के आयोजक किशन जलाल, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुवार्बी, बीडीसी सदस्य त्रिभुवन फत्र्याल ने सभी लोगों का आभार जताया.

Last Updated : Feb 20, 2020, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.