सोमेश्वर : पूरा प्रशासनिक अमला कोरोना की रोकथाम और आम जनता की दिक्कतों का समाधान करने में जुटा है. वहीं, शराब तस्कर तस्करी में जुटे हुए हैं. सोमेश्वर पुलिस ने बीती रात हवालबाग में एक खेत से 11 पेटी शराब बरामद की. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, जहां एक ओर लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों में रह रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर शराब का अवैध धंधा करने वालों के हौसले बुलंद हैं. बाजार और दुकानों के बन्द होने पर शराब तस्करों ने खेत मे खोदकर शराब की पेटियां जमा कर अवैध धंधा जारी रखा है.
ऐसे तत्वों से निपटने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशा के खिलाफ अभियान चालाया जा रहा है. बता दें कि बीती रात हवालबाग के निवासी भूपाल सिंह नेगी ( 41) पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह नेगी 11 पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेें :हल्द्वानी: अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़े गए दो आरोपी, भेजा जेल
सोमेश्वर के थानाध्यक्ष रमेश बोहरा का कहना है कि बरामद अवैध शराब की कीमत 44710 आकी गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा कर जेल भेजा गया है.