ETV Bharat / state

धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, डकारे थे 55 लाख रुपए - कैमुना कोऑपरेटिव फ्रॉड केस

बहुचर्चित कैमुना कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी राजेश कुमार सोमेश्वर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. आरोपी राजेश कुमार ने अन्य साथियों के साथ मिलकर कैमुना कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर लोगों से करीब 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी.

Someshwar Police Arrested Absconding Accused
राजेश कुमार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:51 PM IST

धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार.

सोमेश्वरः अल्मोड़ा के सोमेश्वर पुलिस ने 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में फरार इनामी आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी उन आरोपियों में शामिल था, जिन्होंने कैमुना कोऑपरेटिव सोसाइटी नाम से खोली गई शाखाओं में धन को दोगुना और तिगुना करने का लालच देकर जनता के लाखों रुपए डकार लिए थे. मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से आगे की कार्रवाई जारी है.

सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि सोमेश्वर समेत अन्य जगहों पर कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Kamuna Credit Cooperative Society Limited) की शाखा खोली गई थी. जिसमें 472 लोगों से सोसाइटी की विभिन्न स्कीमों के तहत करीब 90 लाख रुपए जमा करवाए थे. जिसमें से सोसाइटी की ओर से करीब 34 लाख रुपए का भुगतान जमाकर्ताओं को कर दिया गया था. जबकि, 118 ग्राहकों का करीब 55 लाख 66 हजार 824 रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए.

वहीं, 17 अक्टूबर 2020 को सोमेश्वर के जैंचोली निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी ने सोमेश्वर थाने में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना, जयपाल सिंह पालनी और दीपक राम को गिरफ्तार किया. जबकि, आरोपी राजेश कुमार फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने नवंबर 2021 में आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की.

उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप राय (Almora SSP Pradeep Rai) ने सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में टीम गठित करने के निर्देश दिए. जबकि, आरोपी के खिलाफ थाना सोमेश्वर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जिसमें एफआईआर नं 33/2020, धारा 420/406/409 भादवि और 3 यूपीआईडी एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं.

वहीं, पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित किया. इसके अलावा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक अरुण कुमार और थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी राजेश कुमार निवासी 1002 छोटा मोहल्ला, धौलाना, जिला मुरादाबाद को यूपी के गाजियाबाद से दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ थाना सोमेश्वर के अलावा बेरीनाग और चौखुटिया थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार के होटल कारोबारी को पीटकर किया था अधमरा, 5 आरोपियों ने किया सरेंडर

धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार.

सोमेश्वरः अल्मोड़ा के सोमेश्वर पुलिस ने 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में फरार इनामी आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी उन आरोपियों में शामिल था, जिन्होंने कैमुना कोऑपरेटिव सोसाइटी नाम से खोली गई शाखाओं में धन को दोगुना और तिगुना करने का लालच देकर जनता के लाखों रुपए डकार लिए थे. मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से आगे की कार्रवाई जारी है.

सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि सोमेश्वर समेत अन्य जगहों पर कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Kamuna Credit Cooperative Society Limited) की शाखा खोली गई थी. जिसमें 472 लोगों से सोसाइटी की विभिन्न स्कीमों के तहत करीब 90 लाख रुपए जमा करवाए थे. जिसमें से सोसाइटी की ओर से करीब 34 लाख रुपए का भुगतान जमाकर्ताओं को कर दिया गया था. जबकि, 118 ग्राहकों का करीब 55 लाख 66 हजार 824 रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए.

वहीं, 17 अक्टूबर 2020 को सोमेश्वर के जैंचोली निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी ने सोमेश्वर थाने में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना, जयपाल सिंह पालनी और दीपक राम को गिरफ्तार किया. जबकि, आरोपी राजेश कुमार फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने नवंबर 2021 में आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की.

उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप राय (Almora SSP Pradeep Rai) ने सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में टीम गठित करने के निर्देश दिए. जबकि, आरोपी के खिलाफ थाना सोमेश्वर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जिसमें एफआईआर नं 33/2020, धारा 420/406/409 भादवि और 3 यूपीआईडी एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं.

वहीं, पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित किया. इसके अलावा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक अरुण कुमार और थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी राजेश कुमार निवासी 1002 छोटा मोहल्ला, धौलाना, जिला मुरादाबाद को यूपी के गाजियाबाद से दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ थाना सोमेश्वर के अलावा बेरीनाग और चौखुटिया थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार के होटल कारोबारी को पीटकर किया था अधमरा, 5 आरोपियों ने किया सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.