रानीखेत: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नगर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद नैनवाल की टीम ने कीटनाशक दवा का छिड़काव किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क, सैनेटाइजर तथा साबुन भी वितरित किए. इसी बीच उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से ध्यान रखा.
वहीं, प्रमोद नैनवाल ने बताया कि उनकी टीम ने रानीखेत नगर के मोहल्लों के अलावा आस-पास के सुदूरवर्ती गांवों में भी कीटनाशक दवा का छिड़काव किया, साथ ही लोगों को साबुन, सैनेटाइजर और मास्क भी वितरित किए. इस दौरान उनके साथ व्यापार मंडल के महामंत्री हर्ष पंत सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.
पढ़े- 'कोरोना वारियर्स' के लिए सरकार का राहत भरा कदम, अनहोनी होने पर परिवार को मिलेगी 10 लाख रुपए की मदद
उन्होंने लोगों को कोरोना से सम्बंधित आवश्यक जानकारी देते हुए लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलने की सलाह भी दी. वहीं, नैनवाल ने कहा कि शीघ्र ही गरीब तबके के लोगों को चिन्हित कर वह अपनी ओर से खाद्य सामाग्री का वितरण भी करेंगे, जिससे जरूरतमंद गरीब लोगों को राहत मिल सकें.