सोमेश्वर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य में फंसे लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने वाले चालकों व परिचालकों के लिए अनेक सामाजिक कार्यकर्ता निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. सोमेश्वर के मनान में अनेक समाज सेवी बीते 20 दिनों से इस सराहनीय मुहिम को चलाये हुए हैं. होटलों के बंद रहने के कारण कोरोना ड्यूटी में लगे वाहन चालकों को भोजन करा रहे हैं.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते हल्द्वानी-बागेश्वर हाईवे पर आवश्यक सामग्री ले जा रहे वाहन चालक भूखे न रहें इसके लिए अनेक संगठनों के लोग पिछले 20 दिनों से मोबाइल वैन के द्वारा भोजन करवा रहे हैं. मनान में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता सड़क से निकलने वाले ट्रक चालकों, आवश्यक सामग्री ले जा रहे वाहन चालकों के अलावा क्षेत्र में मौजूद बिहार और नेपाल के दिहाड़ी मजदूरों को रोजाना भोजन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Etv Bharat पड़तालः ऋषि कपूर के सामने गाना गाने वाला शख्स कौन है जानिए
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो दस अप्रैल से लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीते 20 दिनों से यहां से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को वो भोजन करा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सैलरी नहीं देने वाले मॉल प्रबंधक को नोटिस
इस मुहिम को सफल बनाने के लिए अर्जुनराठ के ग्राम प्रधान सुरेश बोरा ने 3 माह का मानदेय 4,500 रुपये दिए. अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज छिमवाल, पूर्व प्रधान पूरन चन्द्र सनवाल, भैरव दत्त जोशी, पंकज वर्मा, सन्तोष छिमवाल, किशन पांडेय, दीप छिमवाल, कमलेश पन्त आदि लगे हैं. इधर सोमनाथ सांस्कृतिक मंच के संयोजक और लोक गायक मदन मोहन सनवाल पिछले एक माह से अपने घर में अपने संसाधनों से मास्क सिलाई कर रहे हैं. उन्होंने अबतक 500 से अधिक मास्क सिल कर जरूरतमंदों, कामकाजी महिलाओं और बच्चों में वितरण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग किया है.