अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को डिजिटल बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कॉलेज के लाइब्रेरी में 4 जी इंटरनेट सुविधा का उद्घाटन किया. सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी में स्थापित 4जी इंटरनेट सुविधा के शुरू होने के बाद विश्वविद्यालय के अन्य विभागों को भी 4जी इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा. इसके बाद लाइब्रेरी से सभी विभागों में कनेक्टिविटी लागू हो जाएगी. इससे जहां ई क्लासेज का निराकरण होगा और डिजिटल एजुकेशन की सफल हो सकेगा.
सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति नरेंद्र सिंह भण्डारी ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत हर महाविद्यालय को इंटरनेट आदि सुविधाओं से युक्त करने की सराहनीय पहल की गई है. जिसके तहत सोबनसिंह जीना परिसर का यह पुस्तकालय 4 इंटरनेट सुविधा से आज जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि परिसर के छात्र एवं शिक्षक इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे परिसर के सभी विभागों को इंटरनेट की अन्य सुविधाओं से जोड़ा जाएगा, क्योंकि अब हम डिजिटल युग में जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें : आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी यूकेडी, बनाई रणनीति
उन्होंने कहा कि कोविड- 19 के दौर में ई-एजुकेशन की महत्ता पता चल गया है. इसलिए डिजिटल एजुकेशन आज की आवश्यकता है, उन्होंने परिसर के विभिन्न विभागों के संबंध में कहा कि हर विभाग एक या दो ऐसे रोजगार परक पाठ्यक्रमों का संचालन करेगा, जिससे छात्रों के साथ-साथ विभाग का नाम भी रोशन हो.