सोमेश्वर: पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलाया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया है.
थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि पुलिस ने जब ललित दोसाद की गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी से पुलिस को 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली. जिसके बाद पुलिस आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. बरामद की गई शराब की कीमत करीब 1.68 लाख रुपये आंकी जा रही है.
पढ़ें- हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, 29 मार्च से VISTARA और INDIGO बढ़ाएगा अपनी फ्लाइट्स
उन्होंने बताया कि वाहन में अवैध शराब ले जाने और वाहन के कागजात न होने पर वाहन को मौके पर ही सीज की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने चालक का डीएल निरस्तीकरण के लिए आरटीओ कार्यालय भेज दिया है.