अल्मोड़ा: कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने डेढ़ किलोग्राम से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बागेश्वर से चरस खरीदकर अल्मोड़ा बेचने के लिए ले जा रहा था. बरामद चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.
अल्मोड़ा के कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बल्टा तिराहा, एनटीडी के पास एक कार की चेकिंग की. कार में सवार आरोपी ललित सिंह रौतेला पुत्र प्रताप सिंह रौतेला, निवासी धारानौला अल्मोड़ा के कब्जे से एक किलो 593 ग्राम चरस बरामद हुई. इसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए है.
पढ़ें: नैनीताल: पुलिस की गिरफ्त से कैदी फरार
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि बागेश्वर से चरस खरीदकर अल्मोड़ा बेचने के लिए ला रहा था. अल्मोड़ा पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है.