अल्मोड़ा: नशीले पदार्थों की तस्करी और उसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को एक तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से मौके से 140 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पकड़ी गई शराब की कीमत साढ़े सात लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डाना गोलू मंदिर चितई के पास चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान एक पिकअप वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें 140 पेटी अवैध शराब लदी हुई पाई गई. तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम गणेश सिंह भंडारी बताया है, जो कि लोअर मॉल रोड अल्मोड़ा का रहने वाला है. बरामद शराब की कीमत 7 लाख 56 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने पकड़ी गई शराब को सील कर तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: विकासनगर: जजरेड पहाड़ी से मलबा आने से कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद
वहीं, पुलिस ने बताया कि तस्कर अल्मोड़ा से अवैध शराब की खेप लेकर बाड़ेछीना सेराघाट जा रहा था. लेकिन चेकिंग के दौरान उसे बीच रास्ते में ही पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि तस्कर के खिलाफ इससे पहले भी साल 2017 और 2018 में आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज हो चुका है और वो जेल भी जा चुका है.