चौखुटिया: अल्मोड़ा में दिव्यांगों के समाधान पर चर्चा को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिव्यागं जनों की समस्याओं के निदान की मांग भी रखी गई. इस दौरान गेवाड़ सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिसके बाद क्षेत्र के तमाम दिव्यांगों ने जगरूकता रैली निकाली.
पढ़ें- काशीपुर: हथकरघा प्रदर्शनी का बढ़ाया गया समय, दुकानदारों ने अधिकारियों पर लगाया शोषण का आरोप
दिव्यांगों ने समस्याओं पर चर्चा करने के बाद जागरूकता रैली निकाली. जिसमें क्षेत्र के तमाम दिव्यांग शामिल हुए. वहीं रैली से पहले पहले गोष्ठी में दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ उनके निदान की मांग की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख किरण बिष्ट और ज्येष्ठ उप प्रमुख गीता बिष्ट और डॉक्टर केएस रावत, दिनेश धुधत्याल आदि ने दीप प्रज्जवलित किया. इस मौके पर सफल दिव्यांग काश्तकारों ने परियोजना से जुड़ने के बाद हुए फायदे के बारे में बताया.
कार्यक्रम का आयोजन संजीवनी विकास और जनकल्याण समिति एवं हंस फाउंडेशन और सीबीएम इंडिया की ओर से किया गया. वहीं कार्यक्रम के परियोजना प्रबंधक राजेंद्र तिवारी ने आरपीडब्ल्यूडी एक्ट की विस्तार से जानकारी देते हुए दिव्यांगों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी.