अल्मोड़ा: लॉकडाउन के दौरान बिना लाइसेंस के फल और सब्जियां बेच रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. साथ ही अभियान में इन दुकानों को बंद करवा रहा है. आज जिला प्रशासन की टीम ने निरीक्षण कर बिना लाइसेंस के सब्जियां बेच रहे पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानें बंद कराई.
बता दें कि एसडीएम सीमा विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने बाजार का निरीक्षण किया. जिसमें बाजार में बिना पास के सब्जी विक्रेताओं को पहले भी दुकान बंद करने की चेतावनी दी थी. चेतवानी के बाद भी मनमाने तरीके से सब्जी बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज उनकी दुकान को बंद करवाया गया.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते बदरीनाथ धाम को किया गया सैनेटाइज
इसके अलावा उन्होंने आज सभी दुकानदारों से उनके पास भी चेक किए. सभी कार्ड और पास धारकों को आदेशित किया गया कि अपने कार्ड और पास अपने पास रखें. इस दौरान कई जगह देखने को मिला कि कुछ सब्जी विक्रेताओं के पास नहीं बने हैं. वह किसी और के नाम के कार्ड को लेकर सब्जी बेच रहे हैं. जिस पर एसडीएम द्वारा साफ चेतावनी दी गई, कि जिस विक्रेता को पास जारी किया गया है वही विक्रेता सब्जी बेचेगा.
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि बिना पास के ही सब्जी बेच रहे दुकानदारों को पहले चेतावनी दी गयी थी. आज निरीक्षण में ऐसे पांच लोगों की जबरन दुकान बंद करवाई गई. उन्होंने कहा कि अगर ये लोग आगे फिर से दुकान खोलेंगे तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.