अल्मोड़ा: उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब नए नए क्षेत्रीय दल उभर कर सामने आने लगे हैं. ऐसे में विधानसभा चुनावों में ताल ठोकने के लिए अब सर्वजन स्वराज पार्टी भी अस्तित्व में आई है. सर्वजन स्वराज पार्टी का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्ण शराब बंदी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार जैसे तमाम क्षेत्रीय मुद्दों के साथ पार्टी चुनावी समर में उतरेगी.
अल्मोड़ा में मीडिया से मुखातिब होते हुए सर्वजन स्वराज पार्टी के महासचिव डीके पाल ने बताया कि पार्टी का प्रमुख विजन ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करना है. पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 70 विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशी उतारेगी. जिसके लिए राज्य के सभी जिलों में पदाधिकारी नियुक्त करने के साथ ही गांव स्तर तक बूथों को मजबूत करने की तैयारी में इन दिनों पार्टी जुटी हुई है.
यह भी पढे़ं-CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खोला पिटारा, विभिन्न योजनाओं के लिए दी वित्तीय स्वीकृति
उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी नशा नहीं रोजगार दो के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी, उत्तराखंड में पूर्ण रूप से शराब बंदी होनी चाहिए. आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी पलायन, रोजागार, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अनेको मुद्दों के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों के साथ पार्टी अभी से संघर्ष करने में जुट चुकी है. हरिद्वार में होने वाले निकाय चुनावों में भी पार्टी इन मुद्दों के अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत करेगी.