ETV Bharat / state

बारिश के कारण नदी में समाई दीवार, लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल - People in Ranikhet demanded an inquiry into the fall of the wall

इन दिनों मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य चल रहा है कार्य एनपीपीसी करा रही है.  इस नदी पर पुल भी बनाया जा रहा है. साथ ही सड़क की सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है.

बारिश से टूटी दीवार.
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 3:15 PM IST

रानीखेत: ऐना जाख-भिटारकोट सड़क पर बनी सुरक्षा दीवार नैड़ी के समीप मल्याल नदी में समाने से निर्माण कार्य पर सवाल उठ रहे हैं. गामीणों का कहना है कि दीवार का कार्य कुछ दिनों पहले ही हुआ था, लेकिन पहली बारिश भी दीवार नहीं झेल सकी. जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लाजिमी है. वहीं लोगों का कहना है कि धन के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गौर हो कि इन दिनों मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य चल रहा है कार्य एनपीपीसी करा रही है. इस नदी पर पुल भी बनाया जा रहा है. साथ ही सड़क की सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है. बरसात आने से मल्याल नदी के कटाव से सड़क को बचाने के लिए बनी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें-देहरादून: आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लौटा केंद्रीय दल, CM त्रिवेंद्र को हर संभव मदद का दिया भरोसा

करीब 20 मीटर हिस्सा नदी में गिर गया. वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की जांच की मांग की है. एनपीसीसी के अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि बरसात से नदी में बाढ़ आ गई जिसके चलते पेड़ व बोल्डर नदी में आ गये. निरीक्षण कर फिर से दीवार का निर्माण कराया जाएगा.

रानीखेत: ऐना जाख-भिटारकोट सड़क पर बनी सुरक्षा दीवार नैड़ी के समीप मल्याल नदी में समाने से निर्माण कार्य पर सवाल उठ रहे हैं. गामीणों का कहना है कि दीवार का कार्य कुछ दिनों पहले ही हुआ था, लेकिन पहली बारिश भी दीवार नहीं झेल सकी. जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लाजिमी है. वहीं लोगों का कहना है कि धन के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गौर हो कि इन दिनों मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य चल रहा है कार्य एनपीपीसी करा रही है. इस नदी पर पुल भी बनाया जा रहा है. साथ ही सड़क की सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है. बरसात आने से मल्याल नदी के कटाव से सड़क को बचाने के लिए बनी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें-देहरादून: आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लौटा केंद्रीय दल, CM त्रिवेंद्र को हर संभव मदद का दिया भरोसा

करीब 20 मीटर हिस्सा नदी में गिर गया. वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की जांच की मांग की है. एनपीसीसी के अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि बरसात से नदी में बाढ़ आ गई जिसके चलते पेड़ व बोल्डर नदी में आ गये. निरीक्षण कर फिर से दीवार का निर्माण कराया जाएगा.

Intro:
सड़क की सुरक्षा दीवार टूटी
ग्रामीणों ने की जांच की मांग
रानीखेत। सुदूरवर्ती ऐना - जाख - भिटारकोट सड़क के पास बनी सुरक्षा दीवार नैड़ी के पास मल्याल नदी में गिर गई। कुछ दिन पहले इस दीवार का कार्य हुआ था। बरसात के चलते दीवार गिर गई। ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। इन दिनों मार्ग सुधारीकरण का कार्य चल रहा है कार्य एनपीपीसी करा रही है। । इस नदी पर पुल भी बनाया जा रहा है ंसाथ ही सड़क की सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है। बरसात आने से मल्याल नदी के कटाव से सड़क को बचाने के लिए बनी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। लगभग 20 मीटर हिस्सा नदी में गिर गया। ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग की है। एन पीसीसी के अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि बरसात से नदी में बाढ़ आ गई जिसके चलते पेड़ व बोडल्र नदी में आ गये। Body:जिससे सुरक्षा दीवार को खतरा हो गया। उन्होंने कहा कि इस दीवार को दोबारा बनाया जायेगा। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.