अल्मोड़ा: सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर अरविन्द सिंह हृयांकी ने अल्मोड़ा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से कुमाऊं मंडल के जिलाधिकारियों से बात की. जिसमें उन्होंने नदियों के पुर्नजीवित करने के अभियान की समीक्षा की. इस दौरान आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को उनके जनपदों में एक-एक नदियों को पुर्नजीवित करने के लिये दिये गये लक्ष्य में अभी तक की गई तैयारियों की भी जानकारी ली.
मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर अरविन्द सिंह हृयांकी ने कहा जनपद बागेश्वर में गरूड़गंगा, नैनीताल में शिप्रा नदी, जनपद उधमसिंह नगर में कल्याणी नदी को पुर्नजीवित किये जाने का काम तेजी पर है. उन्होंने कहा कि चंपावत में गौड़ी-गण्डक, पिथौरागढ़ में रई नदी को पुर्नजीवित करने के लिये प्रस्तावित किया गया है.
पढ़ें- पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR
इसके लिए उन्होंने दोनों जनपदों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं. आयुक्त ने कहा इसके लिये प्रो. जे एस रावत से तकनीकी सहयोग लिया जा सकता है. उन्होंने कहा जल संरक्षण मुख्यमंत्री व भारत सरकार की प्राथमिकताओं में एक है. इसे ध्यान में रखकर जल-संरक्षण व संर्वद्धन के कार्यों को गंभीरता से लिया जा रहा है.