सोमेश्वर: बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा ताकुला विकासखंड के धूराफाट क्षेत्र के दूरस्थ गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना. साथ ही विभागीय अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए. इस मौके पर अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ली.
ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित
राज्यमंत्री रेखा आर्य ने शनिवार को ग्राम झिझाड़ और किरड़ा का भ्रमण कर वहां जन मिलन कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण आदि विभागों से जुड़ी समस्याओं को उठाया. ग्रामीणों ने दूरस्थ क्षेत्र को विकास योजनाओं से जोड़ने की मांग की. राज्यमंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र जन समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
इस दौरान झिझाड़ की ग्राम प्रधान सुनीता देवी और किरड़ा के ग्राम प्रधान जयपाल सिंह ने अपने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली. राज्य मंत्री ने उनकी ग्राम पंचायतों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया.