सोमेश्वर: बाल विकास और महिला कल्याण राज्य मंत्री रेखा आर्य ने रविवार को हवालबाग विकासखंड के अनेक गांवों का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कार्यों को यथा समय गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने और जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए हैं.
बता दें कि बाल विकास एवं महिला कल्याण राज्यमंत्री रेखा आर्य ने आज सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्याही देवी मंडल में अनेक ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया, इस दौरान जनता की समस्याओं को सुनते हुए राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए.
वहीं, राज्यमंत्री रेखा आर्य ने रविवार को हवालबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत नौला, चंपा और सल्ला रौतेला का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी लिया. नौला में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से विकास कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही कोविड-19 से निपटने के लिए जनता को जागरूक करने तथा सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील भी की. उन्होंने भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की तमाम जनहित की योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाने तथा प्रवासियों की समस्याओं का समाधान करने की भी अपील की.
पढ़े- आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी
इस दौरान राज्य मंत्री ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने क्षेत्र के अनेक गांवों का भ्रमण किया है तथा पिछले दो-तीन वर्षों में विधायक निधि या जो दायित्व उनके पास है, उसके तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई, जिससे आम जनता खुश है. उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी के किये विकास कार्यों से खुश हैं और जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीतियों पर लोगों को विश्वास है.
पढ़े- गंगा में दीपदान कर कानपुर पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने बताया कि आज भ्रमण के दौरान पेयजल, सड़क और मंदिरों के सौंदर्यीकरण से जुड़े समस्याओं को लोगों ने उठाया, जिनके लिए उन्होंने विधायक निधि से घोषणा कर दी है. राज्यमंत्री रेखा आर्य ने ये भी कहा कि जो भी योजनाएं त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार द्वारा बनाई जा रही है उन योजनाओं का सीधा लाभ पात्र लोगों तक पहुंच रहा है.