अल्मोड़ा: शहर में शहीद हुकुम सिंह बोरा राष्ट्रीय स्मारक पर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में जन समस्याओं पर चर्चा की गई. साथ ही राष्ट्रीय स्मारक की नई समिति का गठन भी किया गया.
बता दें कि स्वर्गीय हुकुम सिंह बोरा राष्ट्रीय स्मारक में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्मारक की नई समिति का गठन किया गया. पूर्व सैनिक किशन सिंह बोरा को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. इसके साथ ही संरक्षक मंडल में ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्रीय विधायक, ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य को पदेन सदस्य बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्यों में क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया.
पढ़ें: दुर्मी ताल का CM त्रिवेंद्र करेंगे निरीक्षण, 1971 में भूस्खलन से पहुंचा था नुकसान
वहीं, इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा, सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.