अल्मोड़ा: आन्दोलनकारी स्वर्गीय शमशेर बिष्ट की तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर बुधवार को अल्मोड़ा में उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टियों व संगठनों ने चुनावी मंथन किया. सशक्त भू-कानून एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की एकता की दरकार विषय पर आयोजित संगोष्ठी में उत्तराखंड क्रांति दल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, उलोवा सहित कई संगठनों ने एकजुट होने की रणनीति पर चर्चा की.
कार्यक्रम में उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्षों ने आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही. उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी क्षेत्रीय पार्टियों दलों और संगठनों को एकजुट किया जाएगा. इसके बाद सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ कर जीतने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए आगामी रणनीति पर तमाम क्षेत्रीय पार्टियों संगठनों के साथ मिलकर चर्चा होगी.
पढ़ें- 2022 विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी वामपंथी पार्टियां, किसानों के भारत बंद को भी समर्थन
वही उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी एकजुट होकर चुनाव लड़ने की हामी भरी है. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की अस्मिता को बचाने के लिए सभी सामान विचारधारा वाले क्षेत्रीय राजनीतिक दलों और जन संगठनों को एकजुट होकर कांग्रेस व बीजेपी जैसे राष्ट्रीय दलों से लड़ना होगा.