अल्मोड़ाः पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति के बैनर तले अल्मोड़ा में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने नंदा देवी मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने आगामी 11 अक्टूबर को सरकार द्वारा मनाए जा रहे अन्न महोत्सव का विरोध करने का ऐलान किया. विक्रेताओं ने 11 अक्टूबर को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है.
अल्मोड़ा के नंदादेवी मंदिर परिसर में दिए गए धरने के दौरान सभा में समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि अन्न महोत्वस मनाने के लिए विक्रेताओं पर दबाव डाला गया, तो महोत्सव स्थल पर ही कड़ा विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर: गढ़वाल विवि कैंपस खोलने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की भी मांग
बता दें कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता 30 हजार मानदेय करने, ऑनलाइन कार्य करने की बाध्यता को खत्म करने और पूराने विक्रेताओं को छूट प्रदान देने समेत अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 38 दिन से हड़ताल पर हैं.