रानीखेत: नगर में रानीखेत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर शहर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शोभायात्रा निकाली. वहीं, इस कार्यक्रम में कुमाऊं रेजीमेंट के ब्रिगेडियर जीएस राठौर, जिलाधिकारी नीतिन भदौरिया और एसएसपी पीएन मीणा ने शिकरत की.
पढ़ें:KAZIND का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू, 12 दिनों तक चलेगा युद्धाभ्यास
बता दें कि रानीखेत स्थापना के 150 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में शहर में रानीखेत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में स्कूली बच्चों ने कई रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस महोत्सव का शुभारंभ ब्रिगेडियर जीएस राठौर, जिलाधिकारी नीतिन भदौरिया और एसएसपी पीएन मीणा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया.
इस अवसर पर ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन के मानचित्र पर रानीखेत की अपनी अलग पहचान है. कुमाऊं रेजीमेंट के मुख्यालय होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है.
वहीं, जिलाधिकारी नीतिन भदौरिया ने कहा कि रानीखेत में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन वार्षिक कलेंडर बनाया जाएगा. इस पर्यटन कलेंडर के बनने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.