ETV Bharat / state

छावनी परिषद का फैसला, आशियाना पार्क को मिलेगा जनरल टीएन रैना का नाम - Cantonment Board meeting almora ranikhet news

रानीखेत के छावनी परिषद सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई. इस दौरान आशियाना पार्क का नाम जनरल रैना के नाम पर रखने का फैसला लिया गया.

Cantonment Board meeting almora ranikhet
छावनी परिषद की बोर्ड बैठक का आयोजन.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:05 AM IST

रानीखेत: छावनी परिषद की बोर्ड बैठक ब्रिगेडियर आईएस सेमियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में छावनी क्षेत्र में दाखिल- खारिज, मृतक आश्रितों के पदों को प्राथमिकता के साथ भरे जाने, कैंट स्कूलों, कार्यालय तथा डिस्पेंसरी में आउट सोर्सिंग से कर्मचारी रखे जाने पर चर्चा की गई. जीर्ण-शीर्ण भवनों को स्वीकृति दिये जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया.

छावनी परिषद की बोर्ड बैठक का आयोजन.

बता दें कि बैठक में आशियाना पार्क को जनरल टीएन रैना के नाम पर करने का फैसला लिया गया. बैठक में छावनी परिषद की वित्तीय स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया गया. सभासद मोहन नेगी ने गोल्फ कोर्स को सिविल जनता के लिए खोले जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गोल्फ कोर्स को सिविल जनता के लिए बंद किये जाने की खबर से लोगों में नाराजगी है.

यह भी पढ़ें-भारत-नेपाल सीमा से 33 कट्टे अखरोट बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

कैंट सीईओ अभिषेक आजाद ने विकास कार्यों की जानकारियां दीं. छावनी उपाध्यक्ष संजय पंत व विनोद कुमार ने भी वार्डों की समस्याओं से छावनी परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर आईएस सेमियाल को अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की. एडम कमांडेंट दीपक आहूजा ने शपथ ग्रहण की. बैठक में एमईएस के जीई नीलाकंडन बी, उपाध्यक्ष संजय पंत, सभासद मोहन नेगी, विनोद कुमार, सुक्रम साह, भुवन आर्या, बिंदु रौतेला, अर्चना पाठक सहित कई कैंट कर्मचारी-पदाथिकारी मौजूद रहे.

रानीखेत: छावनी परिषद की बोर्ड बैठक ब्रिगेडियर आईएस सेमियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में छावनी क्षेत्र में दाखिल- खारिज, मृतक आश्रितों के पदों को प्राथमिकता के साथ भरे जाने, कैंट स्कूलों, कार्यालय तथा डिस्पेंसरी में आउट सोर्सिंग से कर्मचारी रखे जाने पर चर्चा की गई. जीर्ण-शीर्ण भवनों को स्वीकृति दिये जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया.

छावनी परिषद की बोर्ड बैठक का आयोजन.

बता दें कि बैठक में आशियाना पार्क को जनरल टीएन रैना के नाम पर करने का फैसला लिया गया. बैठक में छावनी परिषद की वित्तीय स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया गया. सभासद मोहन नेगी ने गोल्फ कोर्स को सिविल जनता के लिए खोले जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गोल्फ कोर्स को सिविल जनता के लिए बंद किये जाने की खबर से लोगों में नाराजगी है.

यह भी पढ़ें-भारत-नेपाल सीमा से 33 कट्टे अखरोट बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

कैंट सीईओ अभिषेक आजाद ने विकास कार्यों की जानकारियां दीं. छावनी उपाध्यक्ष संजय पंत व विनोद कुमार ने भी वार्डों की समस्याओं से छावनी परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर आईएस सेमियाल को अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की. एडम कमांडेंट दीपक आहूजा ने शपथ ग्रहण की. बैठक में एमईएस के जीई नीलाकंडन बी, उपाध्यक्ष संजय पंत, सभासद मोहन नेगी, विनोद कुमार, सुक्रम साह, भुवन आर्या, बिंदु रौतेला, अर्चना पाठक सहित कई कैंट कर्मचारी-पदाथिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.