ETV Bharat / state

रानीखेत महोत्सव: निजामी बंधुओं की कव्वाली ने मचाया धमाल, पदमश्री सलील भट्ट, अभिषेक मिश्रा ने जीता दिल - पदमश्री सलील भट्ट

रानीखेत महोत्सव में स्टार नाइट में विख्यात सूफी गायक चांद निजामी बंधुओं ने महफिल लूट ली. साथ ही पदमश्री सलील भट्ट, अभिषेक मिश्रा ने लोगों का दिल जीत लिया.

रानीखेत महोत्सव.
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 7:21 PM IST

रानीखेत: रानीखेत महोत्सव स्टार नाइट विख्यात सूफी गायक चांद निजामी बंधुओं के नाम रही. रानीखेत महोत्सव में दिल्ली से आए कव्वाल चांद निजामी बंधुओं को सुनने के लिए लोग बेताब नजर आए. सूफी कव्वाली गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिये मजबूर कर दिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने शायराना सूफी अन्दाज में एक से बढ़कर एक कव्वालियां प्रस्तुत की.

निजामी बन्धुओं ने रॉक स्टार, बजरंगी भाईजान सहित अनेक हिन्दी फिल्मों के गाने गाए. उन्होंने कौमी एकता से भरी अनेक देश भक्ति कव्वाली से सभी के अन्दर देश भक्ति का जोश भर दिया. चांद निजामी बंधुओं ने लोगों की फरमाइश पर भी अनेक कव्वालियां प्रस्तुत की. उनकी मनमोहक सूफी कव्वालियों को सुनने के लिए लोग देर रात तक रुके रहे. जिलाधिकारी ने निजामी बंधु टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: मां दुर्गा के जयकारों से गूंजी बाबा बागनाथ की नगरी, पंडालों में भजन-कीर्तनों की धूम

पदमश्री और ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित जयपुर घराने के पं. सलील भट्ट ने मोहनवीणा वादन से सभी संगीत प्रेमियों को बांधे रखा. उनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा द्वारा संगत दी गई. कार्यकमों की श्रृंखला में फैजाबाद की सांस्कृतिक दल ने आंचलिक संस्कृति का शानदार प्रस्तुतीकरण कर सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. उनके द्वारा किए गए इस तनूरा डांस को सभी दर्शकों ने खूब सराहा.

रानीखेत: रानीखेत महोत्सव स्टार नाइट विख्यात सूफी गायक चांद निजामी बंधुओं के नाम रही. रानीखेत महोत्सव में दिल्ली से आए कव्वाल चांद निजामी बंधुओं को सुनने के लिए लोग बेताब नजर आए. सूफी कव्वाली गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिये मजबूर कर दिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने शायराना सूफी अन्दाज में एक से बढ़कर एक कव्वालियां प्रस्तुत की.

निजामी बन्धुओं ने रॉक स्टार, बजरंगी भाईजान सहित अनेक हिन्दी फिल्मों के गाने गाए. उन्होंने कौमी एकता से भरी अनेक देश भक्ति कव्वाली से सभी के अन्दर देश भक्ति का जोश भर दिया. चांद निजामी बंधुओं ने लोगों की फरमाइश पर भी अनेक कव्वालियां प्रस्तुत की. उनकी मनमोहक सूफी कव्वालियों को सुनने के लिए लोग देर रात तक रुके रहे. जिलाधिकारी ने निजामी बंधु टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: मां दुर्गा के जयकारों से गूंजी बाबा बागनाथ की नगरी, पंडालों में भजन-कीर्तनों की धूम

पदमश्री और ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित जयपुर घराने के पं. सलील भट्ट ने मोहनवीणा वादन से सभी संगीत प्रेमियों को बांधे रखा. उनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा द्वारा संगत दी गई. कार्यकमों की श्रृंखला में फैजाबाद की सांस्कृतिक दल ने आंचलिक संस्कृति का शानदार प्रस्तुतीकरण कर सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. उनके द्वारा किए गए इस तनूरा डांस को सभी दर्शकों ने खूब सराहा.

Intro:
रानीखेत महोत्सव
पदमश्री सलील भट्ट,अभिषेक मिश्रा ने सबका दिल मोहा
निजामी बंधुओं की कब्बालियों ने मचाया धमाल


रानीखेत। ‘‘भर दो झोली या मोहम्मद लौट कर मैं न जाऊंगा खाली’’, ‘‘दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिये’’, ‘‘मेरे रशके कमर तुने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया’’, ‘‘छाप तिलक सब छीनी रे’’ ‘‘दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नम्बर’’ कव्वाली गीतों ने रानीखेत वासियों को झूमने के लिये मजबूर कर किया। रानीखेत महोत्सव के तहत स्टार नाइट विख्यात सूफी गायक चांद निजामी बंधुओ के नाम रही। रानीखेत महोत्सव में दिल्ली से आये कव्वाल चांद निजामी बंधुओं को सुनने के लिए लोग बेताब नजर आए। उन्होंने सूफी कव्वाली गीतों से उपस्थित दर्शकों को झूमने लिये मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने शायराना सूफी अन्दाज में एक से बढ़कर एक कव्वालियाॅ प्रस्तुत की।
निजामी बन्धुओं ने द्वारा राॅक स्टार, बजरंगी भाईजान सहित अनेक हिन्दी फिल्मों में गाए गये अनेक कव्वाली से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया जिसका उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब लुत्फ उठाया। उन्हांेने कौमी एकता से भरे अनेक देश भक्ति कव्वाली से सभी के अन्दर देश भक्ति का जोश भर दिया। चांद निजामी बंधुओं द्वारा लोगों की फरमाईश पर भी अनेक कव्वाली प्रस्तुत की। उनकी मनमोहक सूफी कव्वालियों ने लोगांे को देर रात तक रूकने लिये मजबूर कर दिया। जिलाधिकारी ने निजामी बंधु टीम को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
पदमश्री व ग्रैमी आवार्ड से सम्मानित जयपुर घराने के पं0 सलील भट्ट ने मोहनवीणा वादन से सभी संगीत प्रेमीओं को बांधा रखा और उनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा द्वारा संगत दी गयी। कार्यकमोें की श्रृंखला में उत्तर मध्य सांस्कृतिक
Body:केन्द्र हलाहाबाद के सौजन्य से फैजाबाद की सांस्कृतिक दल ने आंचलिक संस्कृति का शानदार प्रस्तुतीकरण कर सभी दर्शकों को अपनी ओर आर्कषित किया। उनके द्वारा किये गये इस तनूरा डाॅस की सभी दर्शको ने खूब सराहा । Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.