सोमेश्वर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत सुनौला में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ. नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के तत्वाधान में स्वच्छता और सामाजिक कुरीतियों को लेकर युवा सम्मेलन आयोजित किया गया. साथ ही जन जागरूकता रैली भी निकाली गई. नेहरू युवा क्लब की जिला समन्वयक प्रियंका नेगी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और ग्रामवासियों और स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, बाद में सुनौला और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस दौरान स्वयंसेवकों ने गांव के आम मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और प्राकृतिक जलस्रोतों की सफाई की. युवा क्लब की ओर से ग्रामीणों को कूड़ादान भी वितरित किये गए और ग्रामीणों से कूड़े को एकत्र करने के बाद उसका उचित निस्तारण करने की अपील की गई. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, नवयुवक मंगल दल, महिला मंगल दल के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं.
जन जागरूकता रैली में नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान, महिला हिंसा, बाल हिंसा, साइबर अपराध, दहेज हत्या, कन्या भ्रूण हत्या, संस्कार युक्त भारत, पर्यावरण, साक्षरता आदि से जुड़े प्रेरक नारे लगाए गए तथा ग्रामीणों से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग देने की अपील की गई.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, गैरसैंण को स्थायी राजधानी पर दिया अपना समर्थन
युवा क्लब की स्वयंसेवी ज्योति डंगवाल ने सरकारी और शासकीय योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने युवाओं को सामाजिक उत्थान और विकास में अपनी क्षमता का सदुपयोग करने का आह्वान किया. नेहरू युवा केंद्र की प्रतिनिधि ऊषा पांडेय ने युवाओं को प्रत्येक गांव में युवा क्लबों का गठन करने, विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों के तहत रैली और गोष्ठी करने खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी दी.