अल्मोड़ा: अपनी मांगों को लेकर अल्मोड़ा में क्रमिक अनशन पर बैठे लोक कलाकारों की बड़ी जीत हुई है. जिले के प्रभारी और पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के निर्देश के बाद सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन को अगले 6 माह के लिए स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि सूचना विभाग द्वारा कोरोना काल में ऑडिशन कराये जाने के निर्णय के विरोध में कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ प्रदर्शन कर रहा था. अल्मोड़ा में लोक कलाकारों ने बीते सोमवार से क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया था.
कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के सांस्कृतिक दलों का आज से अल्मोड़ा में उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी में आडिशन कराया जाना था. जिसके लिए सूचना विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आज उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी पहुंचे. लेकिन लोक कलाकारों ने गेट में ताला जड़ दिया और वहीं धरने पर बैठ गए.
पढ़ें: अल्मोड़ा में ऑडिशन के खिलाफ लोक कलाकारों का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
इधर अल्मोड़ा पहुंचे जिले के प्रभारी और पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से भी लोक कलाकार मिले. जिसके बाद मंत्री ने सूचना विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बातचीत की और मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑडिशन को फिलहाल छह माह के स्थगित करने के निर्देश दिए है.
चुफाल ने बताया कि आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को रखकर सरकार, इस पर विचार करेगी. वहीं, ऑडिशन लेने अल्मोड़ा पहुंचे संयुक्त निदेशक केएस चौहान ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर फिलहाल कुमाऊं मंडल के ऑडिशन छह माह के स्थगित कर दिए हैं. इस मामले में शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा और लोक कलाकारों से भी बातचीत की जाएगी.