ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में उत्तराखंड में भी हुआ प्रदर्शन, उपपा का धरना

अल्मोड़ा और मसूरी में किसानों के समर्थन में कई सामाजिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

protest
उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 6:58 PM IST

अल्मोड़ा/मसूरी: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली में जो ट्रैक्टर परेड निकाली उसके समर्थन में कई संगठनों ने उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की.

उत्तराखंड में उपपा ने किया विरोध प्रदर्शन.

अल्मोड़ा में विरोध प्रदर्शन

अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी और उत्तराखंड किसान सभा समेत तमाम संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने गांधी पार्क पर धरना दिया. इस मौके पर उन्होंने देशभर में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की मांगें वाजिब हैं. सरकार को बिना समय गंवाए किसान विरोधी कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए.

पढ़ें- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सबसे बड़े शिकारी का VIDEO VIRAL, देखिए शिकार को ले जाते

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर किसान कई महीनों से कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन असंवेदनशील सरकार को किसानों की पीड़ा नहीं दिखाई दे रही है. सरकार उघोगपतियों के साथ साठगांठ कर किसानों की खेती व उनकी जमीनों को हड़पने के षड्यंत्र में लगी है. जिसके खिलाफ किसान सड़कों पर हैं, लेकिन उनके साथ जुल्म किया जा रहा है.

protest-in-uttarakhand
मसूरी में भी विरोध प्रदर्शन.

मसूरी में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मसूरी में कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी के नेतृत्व में कांग्रेसी आंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए. उन्होंने पहले आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उसके बाद कृषि कानूनों के विरोध में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि देश का किसान परेशान हैं, लेकिन केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है.

अल्मोड़ा/मसूरी: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली में जो ट्रैक्टर परेड निकाली उसके समर्थन में कई संगठनों ने उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की.

उत्तराखंड में उपपा ने किया विरोध प्रदर्शन.

अल्मोड़ा में विरोध प्रदर्शन

अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी और उत्तराखंड किसान सभा समेत तमाम संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने गांधी पार्क पर धरना दिया. इस मौके पर उन्होंने देशभर में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की मांगें वाजिब हैं. सरकार को बिना समय गंवाए किसान विरोधी कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए.

पढ़ें- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सबसे बड़े शिकारी का VIDEO VIRAL, देखिए शिकार को ले जाते

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर किसान कई महीनों से कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन असंवेदनशील सरकार को किसानों की पीड़ा नहीं दिखाई दे रही है. सरकार उघोगपतियों के साथ साठगांठ कर किसानों की खेती व उनकी जमीनों को हड़पने के षड्यंत्र में लगी है. जिसके खिलाफ किसान सड़कों पर हैं, लेकिन उनके साथ जुल्म किया जा रहा है.

protest-in-uttarakhand
मसूरी में भी विरोध प्रदर्शन.

मसूरी में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मसूरी में कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी के नेतृत्व में कांग्रेसी आंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए. उन्होंने पहले आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उसके बाद कृषि कानूनों के विरोध में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि देश का किसान परेशान हैं, लेकिन केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.