ETV Bharat / state

अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में हो रहे निर्माण कार्य के खिलाफ उठे विरोध के स्वर

नगर पालिका में हुई संगठनों और स्थानीय लोगों की बैठक में कलेक्ट्रेट परिसर और मल्ला महल में हो रहे निर्माण कार्य के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. लोगों का आरोप है कि विगत 500 वर्षों से चंद राजाओं के शासन, इतिहास और पुरातात्विक धरोहर का बिना पुरातात्विक तकनीकी विशेषज्ञों की राय के निर्माण कार्य हो रहा है.

almora
अल्मोड़ा कलक्ट्रेट निर्माण का विरोध
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:30 PM IST

अल्मोड़ा: चंद वंशीय राजाओं का किला मल्ला महल और वर्तमान कलेक्ट्रेट को जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों के लिए म्यूजियम बनाने का कार्य चल रहा है. लेकिन विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग इस निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि 500 साल पुरानी अल्मोड़ा की इस ऐतिहासिक धरोहर के साथ बिना विशेषज्ञों की देखरेख और बिना स्थानीय जन प्रतिनिधियों को बताए मनमाने तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है.

उनकी मांग है कि इस निर्माण कार्य पर जल्द रोक लगनी चाहिए और अभी तक हुए निर्माण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के साथ जन संगठनों और स्थानीय लोगों की हुई. बैठक में कलेक्ट्रेट परिसर और मल्ला महल में हो रहे निर्माण कार्य के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. लोगों का आरोप है कि विगत 500 वर्षों से चंद राजाओं के शासन, इतिहास और पुरातात्विक धरोहर का बिना पुरातात्विक तकनीकी विशेषज्ञों की राय के निर्माण कार्य हो रहा है. जिस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू, पीएम मोदी ने केवडिया से साबरमती तक किया सफर

वहीं, जन संगठनों से जुड़े लोगों ने इस बात पर भी हैरानी व्यक्त की कि ऐतिहासिक और अमूल्य विरासत पर अभी तक जनप्रतिनिधियों की चुप्पी आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा. अगर सरकार द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो नगर के तमाम जनसंगठन, प्रबुद्धजन सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे.

अल्मोड़ा: चंद वंशीय राजाओं का किला मल्ला महल और वर्तमान कलेक्ट्रेट को जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों के लिए म्यूजियम बनाने का कार्य चल रहा है. लेकिन विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग इस निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि 500 साल पुरानी अल्मोड़ा की इस ऐतिहासिक धरोहर के साथ बिना विशेषज्ञों की देखरेख और बिना स्थानीय जन प्रतिनिधियों को बताए मनमाने तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है.

उनकी मांग है कि इस निर्माण कार्य पर जल्द रोक लगनी चाहिए और अभी तक हुए निर्माण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के साथ जन संगठनों और स्थानीय लोगों की हुई. बैठक में कलेक्ट्रेट परिसर और मल्ला महल में हो रहे निर्माण कार्य के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. लोगों का आरोप है कि विगत 500 वर्षों से चंद राजाओं के शासन, इतिहास और पुरातात्विक धरोहर का बिना पुरातात्विक तकनीकी विशेषज्ञों की राय के निर्माण कार्य हो रहा है. जिस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू, पीएम मोदी ने केवडिया से साबरमती तक किया सफर

वहीं, जन संगठनों से जुड़े लोगों ने इस बात पर भी हैरानी व्यक्त की कि ऐतिहासिक और अमूल्य विरासत पर अभी तक जनप्रतिनिधियों की चुप्पी आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा. अगर सरकार द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो नगर के तमाम जनसंगठन, प्रबुद्धजन सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.