श्रीनगर/अल्मोड़ा/चंपावत/बेरीनाग: विद्यालय शिक्षा परिषद उत्तराखंड ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं.इस बार 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, 12वीं में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है. वहीं, 10वीं और 12वीं में इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम है. हाईस्कूल में लड़कियों का रिजल्ट 82.65 फीसदी रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 83.63 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र-छात्राओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
बोर्ड परीक्षाओं में श्रीनगर के छात्रों का दबदबा
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज श्रीकोट के छात्र-छात्राओें ने भी परमच लहराया है. विद्यालय के पांच छात्रों ने उत्तराखंड बोर्ड की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया है. इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जतिन पुष्पवान ने 94.8% अंक प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड की वरियता सूची में चैथा स्थान हासिल किया. उन्होंने भौतिक व रसायन विज्ञान में पूरे 100 अंक प्राप्त किए है. जबकि, अमन मैठाणी ने 93.2% अंक हासिल कर प्रदेश में 12वां स्थान प्राप्त किया. वहीं, सिद्धांत ने 93% अंक प्राप्त कर 13वां व अभिनव नेगी ने 91.2 % अंक प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड की सूची में 21वां स्थान हासिल किया.
इसके साथ ही विद्या मंदिर श्रीकोट की हाईस्कूल की छात्रा सौम्या ने 94.4% प्राप्त कर प्रदेश में 24वां स्थान पर रहीं. जबकि सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल श्रीनगर की मानसी बुटोला ने 95.80% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 12वां स्थान हासिल किया.वहीं, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज मढ़ी चौरास टिहरी हाईस्कूल के अभिनव सिंह ने 96.6 % अंक प्राप्त कर प्रदेश में 8 वां स्थान हासिल किया है. जबकि, अतुल सिंह और पंकज पुण्डीर ने 94.20 % अंक लाकर 20वां व प्रज्ञान बहुखंडी ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड की वरियता सूची में 23 वां स्थान प्राप्त किया है.
राजकीय बालिका इंटर काॅलेज श्रीनगर की इंटरमीडिएट की छात्रा साक्षी रावत ने 92 % अंक प्राप्त कर प्रदेश में 18वां स्थान प्राप्त किया. दूसरी ओर नगर क्षेत्र स्थित भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा रिया भट्ट ने 94 %अंक पाकर प्रदेश में 21वें स्थान पर रही.
चंपावत में 12 होनहारों ने वरीयता सूची में बनाया स्थान
बोर्ड के परीक्षा परिणाम में चंपावत जिले के 12 होनहारों ने वरीयता सूची में स्थान बनाकर संस्था और चम्पावत का नाम रोशन किया है. हाईस्कूल में जीआईसी रीठाखाल के कमल बिष्ट 473 अंकों के साथ प्रदेश में अठारहवां स्थान बनाते हुए जिले में टॉप किया. इंटरमीडिएट में विद्या मंदिर लोहाघाट के अभिषेक मेहता मैरिट सूची में 471 अंक लाकर सातवें स्थान पर रहे. हाईस्कूल में जिले में दूसरे नंबर पर रहे विद्या मंदिर चंपावत के मोहित जोशी. इन्होंने 471 अंकों के साथ प्रदेश में 20वां स्थान बनाया.तीसरे स्थान पर जीआईसी सूखीढांग के करन उप्रेती और विद्या मंदिर खेतीखान के ऋतुराज खलखुड़िया रहे. चौथे स्थान पर विद्या मंदिर चम्पावत की निर्मला जोशी और विद्या मंदिर बनबसा की हिमानी बोहरा रही. 467 अंकों के साथ प्रदेश में इनका 24वां स्थान रहा. पांचवें स्थान पर टनकपुर विद्या मंदिर के अमित चौड़ाकोटी रहे. 466अंकों के साथ प्रदेश में इनका 25 वां स्थान रहा.
इंटरमीडिएट में जिले में दूसरे व तीसरे स्थान पर विद्या मंदिर लोहाघाट के दीपांशु जोशी और भूपेंद्र कुलियाल रहे. दीपांशु 470 अंकों के साथ प्रदेश में आठवें और भूपेंद्र 468 अंक लाकर दसवें नंबर पर रहे. चौथे स्थान पर जीजीआईसी टनकपुर की दीपांशी खड़का रही. इन्होंने 465 अंकों के साथ प्रदेश में 13वां स्थान पाया. पांचवें स्थान पर विद्या मंदिर टनकपुर की सिहरन बोहरा रहीं. इन्होंने 459 अंकों के साथ प्रदेश में 19वां स्थान बनाया.
अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने भी मारी बाजी
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में अल्मोड़ा के विवेकानंद विद्या मंदिर जीवनधाम के छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, विद्या भारती के बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़कर एक बार फिर बादशाहत कायम रखीं. अपनी शैक्षणिक व्यवस्था का लोहा मनवाते हुए विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में 10वीं में छह और 12वीं में सात छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की वरियता सूची में स्थान हासिल किया है. इंटरमीडिएट में जिले के 12 होनहार छात्रों ने प्रदेश की वरियता सूची में जगह बनाई. वहीं राजकीय इंटर कॉलेज रानीखेत के छात्र दीपक सती ने भौतिक, रसायन एवं गणित में शत प्रतिशत अंक हासिल कर कुल 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया. जबकि, प्रदेश की सूची में दीपक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. नगर के जीवन धाम के छह छात्रों ने प्रदेश वरीयता सूची में स्थान अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया.
वहीं, इंटरमीडिएट में पूर्णिमा पंत ने 91.60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 20वां स्थान हासिल किया. वहीं, हाईस्कूल में जिले के 15 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की सूची में अपनी स्थान बनाया. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की छात्रा आकांक्षा बोरा 96. 20 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में दसवीं स्थान पर रही. उन्होंने हाईस्कूल में जिला टाॅप किया. विवेकानंद बालिका मंदिर विद्या मंदिर की भावना तिवारी 95.6 फीसदी अंक हासिल कर जिले में दूसरे स्थान पर रहीं. विद्यालय की ही हिमानी बोरा ने 94.21 प्रतिशत अंक हासिल कर 20वें स्थान पर रही. जबकि, भावना गढ़िया ने 93.2 अंक हासिल कर 25 वां स्थान हासिल किया. इसके अलावा खुशी जोशी ने 93 प्रतिशत व ईरम रजा ने 86.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में चतुर्थ स्थान पर रही.
बेरीनाग के 11 बच्चों ने मैरिट में मारी बाजी
हाईस्कूल इंटर की बोर्ड परीक्षा परिणामों में बेरीनाग क्षेत्र के 11 बच्चों ने मैरिट में अपना स्थान बनाया है. हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी के 10वीं कक्षा में तीन छात्राओं ने मैरिट में स्थान बनाया है. पल्लवी भैसोड़ा ने 97 प्रतिशत अंकों कें साथ मेरिट 6वीं रैंक हासिल की. 7वीं रैंक में मेघा बोरा ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किये. लक्षिता जोशी ने 24वीं रैक में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. वहीं, साधना इंटर कॉलेज खितोली बेरीनाग के 8 छात्र-छात्राओं ने 10 कक्षा में बोर्ड परीक्षा की मैरिट में स्थान बनाया है. रिया पाठक ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ मैरिट में 21वीं रैंक हासिल की. कृतिका पंत ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ 21 वीं रैंक हासिल की. पंकज जोशी ने 17वीं रैंक हासिल की और अमन सिंह 19वीं रैंक हासिल की. ईशा भट्ट 19वीं रैंक हासिल की. सुमित मिश्रा ने 12वीं रैक हासिल की. दिशा पांडे ने 12वीं रैक हासिल की. साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग 10वीं की छात्रा राशी पाठक ने 12वीं रैक हासिल की. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेरीनाग की 12वीं कक्षा की छात्रा प्रियंका पांडे ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ 14वीं रैक प्राप्त की.
रुद्रप्रयाग के तनुज ने प्राप्त की तीसरी रैंक
हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके आभा देवी सरस्वती विद्या मंदिर सुमाड़ी भरदार के छात्र तनुज जगवाण ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. तनुज की इस कामयाबी पर जिले वासियों ने खुशी जताई है. तनुज के पिता सुरजीत सिंह जगवाण अध्यापक हैं. जबकि. माता निर्मला जगवाण गृहणी हैं. तनुज हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 488 अंक प्राप्त किये हैं. तनुज जगवाण ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरूजनों एवं अपने माता-पिता को दिया है.
वहीं, सरस्वती विद्या मन्दिर ऊखीमठ की छात्रा ईशा रावत ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त कर केदारघाटी व जनपद का नाम रोशन किया है. ईशा रावत की इस सफलता पर विद्यालय परिवार, जनप्रतिनिधियों, परिजनों व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है.
जबकि, माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी छात्रों ने भी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में रैंक हासिल की है. हाईस्कूल में आदित्य बर्त्वाल ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में दसवां स्थान हासिल किया है. जबकि, कन्हैया मोहन ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में 20वां स्थान प्राप्त किया है. इंटरमीडिएट स्तर पर 90.2 अंक प्राप्त कर राहुल बिष्ट टॉप 25 में आने से दो नंबर से पीछे रहे. विद्यालय का हाईस्कूल परीक्षाफल 95 व इंटरमीडिएट स्तर 90 प्रतिशत रहा.