अल्मोड़ाः इसी साल अस्तित्व में आई सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने नए विश्वविद्यालय का विधिवत उद्घाटन करने के साथ ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय में अब पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया है.
इस मौके पर विवि के कुलपति ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार परक व गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा को आसानी से पहुंचाने के लिए इस विश्वविद्यालय का गठन किया गया है. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से पहाड़ से लगाव रहा है, इसलिए पहाड़ को अच्छी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मिलने के बाद वे खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.
पढ़ेंः लोकायुक्त पर सरकार और विपक्ष में 'रार', कांग्रेस ने पूछा- वादा क्यों भूली सरकार?
उन्होंने कहा कि उनका विवि में शिक्षा को आधुनिक व बेहतर आयाम देने का प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि आज की आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव हो रहा है. नई शिक्षा नीति में काफी परिवर्तन सामने आए हैं. उसी को ध्यान में रखकर पहाड़ के युवाओं की अपेक्षा अनुरूप उन्हें आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था देने का प्रयास किया जाएगा.