अल्मोड़ा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए हाईकमान से सीएम कैंडिडेट का चेहरा अनाउंस करने की मांग कर चुके हैं. जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने हरीश रावत का समर्थन किया है. उन्होंने हाईकमान से मांग की है कि हरीश रावत को प्रदेश का सीएम कैंडिडेट घोषित करना चाहिए.
एक वीडियो जारी करते हुए राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा है कि हरीश रावत की मांग का वह समर्थन करते हैं. इससे पहले भी हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में कांग्रेस अपना सीएम का चेहरा पहले ही घोषित कर चुकी है. जिसके बाद उन्हें सफलता भी मिली है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के 4 वर्ष के कुशासन से आम जनता त्रस्त है. ऐसे में अभी से कांग्रेस के सेनापति का चेहरा घोषित किया जाएगा तो कांग्रेस कार्यकर्ता बिना किसी असमंजस में रहे, उसके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जी जान लगाना शुरू कर देंगे.
प्रदीप टम्टा ने आगे कहा कि आज के वक्त में राज्य कांग्रेस में सीएम के लायक चेहरा हरीश रावत से बेहतर कोई नहीं है. क्योंकि वह काफी अनुभवी और संघर्षशील होने के साथ उत्तराखंड के सर्वमान्य नेता हैं. उनकी पहुंच प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक में है.
पढ़ेंः हरदा ने फिर बढ़ाई विरोधियों की धुकधुकी, सीएम चेहरा घोषित करने की मांग
वहीं, जागेश्वर से कांग्रेसी विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी हरीश रावत की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि आज जब वह अपने क्षेत्र के गांवों या कस्बों में जाते हैं तो सभी जगह एक ही बात उनसे पूछी जाती है कि आपकी पार्टी का 2022 के लिए चेहरा कौन हैं? ये ऐसा सवाल है, जिससे राजनीति को बारीकी से समझने वाले हम जैसे लोगों के लिए बड़ी असहजता महसूस होती है.
उन्होंने कहा कि अब जबकि प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश के तीन नेताओं को अलग-अलग उपाधि देकर आगामी चुनाव को फतह करने की बात कही है तो उत्तराखंड का हर कांग्रेस कार्यकर्ता आग्रह करता है कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए चेहरे की भी घोषणा करना सुनिश्चित करें, ताकि उसका समाधान हो सके. कुंजवाल ने कहा कि हरीश रावत आज उत्तराखंड के सर्वमान्य नेता बन चुके हैं. ऐसे में उनका मानना है कि हरीश रावत जैसे अनुभवी, संघर्षशील एवं सर्वमान्य नेता उनकी पार्टी के अलावा विपक्षी दलों में भी मौजूद नहीं हैं. उत्तराखंड की जनता 2017 की अपनी भूल सुधारकर हरीश रावत को फिर से एक बार इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना देखना चाह रही है.