अल्मोड़ा: जिले में पुलिस कानून व्यवस्था तो बनाने में लगी ही हुई है, इसके साथ ही जरूरतमंदों को हरसंभव मदद देकर मानवीय कार्यों को भी अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में पुलिसकर्मियों ने खून की कमी से जूझ रहे एक बीमार व्यक्ति को खून देकर उनकी जान बचाई है. वहीं, लोग पुलिस की इस पहल की काफी सराहना कर रहे हैं.
दरअसल SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर 'उम्मीद' नाम से एक मुहिम चलाई गई है. जिसके तहत पुलिस कर्मी गरीब और जरुरतमंदों की हर संभव मदद कर रहे हैं. पिछले दिनों चौखुटिया के दूरस्थ क्षेत्र की एक महिला ने SSP कार्यालय में फोन कर गुहार लगाई थी कि उसके बुजुर्ग पिता पिता गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और उन्हें खून की सख्त जरूरत है. लेकिन उनके लिए ब्लड की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में चिनूक हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड तैयार, पुनर्निर्माण कार्यों में मिलेगी गति
वहीं, SSP के आह्वान पर उप निरीक्षक फिरोज आलम, कांस्टेबल विरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अमित राणा और कांस्टेबल रविंद्र बचकोटी ने रक्तदान कर बुजुर्ग की जान बचाई. हालांकि इससे पहले लॉकडाउन के दौरान अल्मोड़ा पुलिस मुहिम 'उम्मीद' पहल के तहत बीमार और जरूरतमंदों को बाहर से दवाइयां मंगवाकर उनके घरों तक पहुंचा चुकी है.