ETV Bharat / state

पीएम मोदी की आज अल्मोड़ा में रैली, सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

11 फरवरी यानी आज अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा और सुरक्षा को लेकर एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल और डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.

PM Modi will visit Almora
पीएम मोदी कल जाएंगे अल्मोड़ा
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 6:39 AM IST

अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अल्मोड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कुमाऊं की 14 सीटों को साधने के लिए पीएम सिमकनी स्टेडियम में जनसभा करने जा रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी के दौरे और सुरक्षा को लेकर पुलिस आलाधिकारियों ने बैठक की.

प्रधानमंत्री की जनसभा और सुरक्षा को लेकर एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल और डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए 4 एसपी, 12 सीओ, 500 अधिकारी कर्मचारी, 2 कंपनी पीएसी और 2 कंपनी पैरामिलिट्री सहित डॉग स्क्वायड, एंटी माइंस और सुरक्षा से जुड़े तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि उत्तराखंड में मतदान से पहले भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैदान में उतार दिया है. जहां एक के बाद एक पीएम की उत्तराखंड में 12 फरवरी तक तीन रैलियां हैं. आज श्रीनगर में प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित किया. वहीं, अब 12 फरवरी तक पीएम मोदी की 2 रैली उत्तराखंड में होनी है. आज अल्मोड़ा और 12 फरवरी को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पीएम चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

बीजेपी की उत्तराखंड में रैलियां

ये भी पढ़ें: CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं, भाजपा के तमाम स्टार प्रचारक और केंद्रीय नेता भी प्रदेश में रैली करने जा रहे हैं. उत्तराखंड भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में अगले 2 दिनों में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे.

वहीं, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी प्रचार का समापन करेंगे. 12 फरवरी तक उत्तराखंड में भाजपा नेता ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे और जनता से वोट मांगेंगे.

अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अल्मोड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कुमाऊं की 14 सीटों को साधने के लिए पीएम सिमकनी स्टेडियम में जनसभा करने जा रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी के दौरे और सुरक्षा को लेकर पुलिस आलाधिकारियों ने बैठक की.

प्रधानमंत्री की जनसभा और सुरक्षा को लेकर एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल और डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए 4 एसपी, 12 सीओ, 500 अधिकारी कर्मचारी, 2 कंपनी पीएसी और 2 कंपनी पैरामिलिट्री सहित डॉग स्क्वायड, एंटी माइंस और सुरक्षा से जुड़े तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि उत्तराखंड में मतदान से पहले भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैदान में उतार दिया है. जहां एक के बाद एक पीएम की उत्तराखंड में 12 फरवरी तक तीन रैलियां हैं. आज श्रीनगर में प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित किया. वहीं, अब 12 फरवरी तक पीएम मोदी की 2 रैली उत्तराखंड में होनी है. आज अल्मोड़ा और 12 फरवरी को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पीएम चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

बीजेपी की उत्तराखंड में रैलियां

ये भी पढ़ें: CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं, भाजपा के तमाम स्टार प्रचारक और केंद्रीय नेता भी प्रदेश में रैली करने जा रहे हैं. उत्तराखंड भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में अगले 2 दिनों में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे.

वहीं, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी प्रचार का समापन करेंगे. 12 फरवरी तक उत्तराखंड में भाजपा नेता ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे और जनता से वोट मांगेंगे.

Last Updated : Feb 11, 2022, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.