अल्मोड़ा: जिले में भतरौजखान थाना की पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखा है. इस दौरान घट्टी के पास होण्डा सिटी कार की तलाशी ली गई. जिसमें कार से 32 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : कालाढूंगी: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत
जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना भतरौंजखान पुलिस ने घट्टी के पास एक कार को चेक किया. इस दौरान उसमें 32 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसकी कीमत 2 लाख रुपये के करीब है.
वहीं पुलिस ने शराब जब्त कर कार को सीज कर दिया है. पकड़े गए आरोपी पवन कुमार और अनिल कुमार हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. ये अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से अल्मोड़ा ले जा रहे थे.