अल्मोड़ा: जनपद में कोरोना का कहर लगातार जारी है. यहां कोरोना के कारण रोजाना पांच से ज्यादा लोग दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना की इस भीषण त्रासदी का गवाह अल्मोड़ा का भैसोड़ा फार्म बना हुआ है. यहां कोरोना के कारण मर रहे लोगों को प्रशासन की टीम कोरोना की गाइड लाइन के अनुरूप अंतिम संस्कार कर रही है. यहां रोजाना कई चिताएं एक साथ जलाई जा रही हैं.
अल्मोड़ा से करीब 7 किलोमीटर दूर भैसोड़ा फार्म कोरोना का शमशान घाट बना है. यहां कोरोना के कारण मर रहे लोगों की चिताएं जलाई जा रही हैं. यहां हर दिन एक साथ पांच से ज्यादा चिताएं जलाई जा रही हैं. ये तस्वीरें लोगों को काफी विचलित कर रही हैं. उत्तराखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसा मंजर पहली बार देखने को मिल रहा है, जहां पर कई चिताएं एक साथ रोजाना जल रही हैं.
पढ़ें- कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन
पिछले दिन यहां एक साथ 7 लोगों की चिताएं जलाई गईं. आज यहां 4 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. एसडीएम सीमा विश्वकर्मा के नेतृव में प्रशासन की टीम कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कर रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत
बता दें अल्मोड़ा में कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक सिद्ध हो रही है. यहां बेस के कोविड अस्पताल में लगभग हर रोज किसी न किसी की जान कोरोना की वजह से जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर आम जनता को जागरूक करने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में अब तक कोरोना के कारण 109 लोगों की मौत हो चुकी है.