रानीखेत: ताड़ीखेत विकास खंड के कुनलाखेत गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर कुनलाखेत चौराहे पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पानी की समस्या दूर करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति गोस्वामी ने कहा कि कुनलाखेत, घिंघारी और पाखुड़ा गांवों में पेयजल की किल्लत है. इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों को काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के गदेरे के बगल में बांध बनाया जाना चाहिए. जिसका लाभ 10 गावों के ग्रामीणों को मिलेगा. इससे जल स्रोतों और नदियों पर निर्भरता नहीं होगी.
पढ़ें: मसूरी में जबरखेत नेचर रिसर्च पार्क इलाके के जंगल में लगी आग
वक्ताओं ने 'पानी नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ सरकार से पानी की समस्या दूर करने की मांग की है. समस्या दूर न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शिखा सुयाल, पूर्व सैनिक हर सिंह, प्रताप सिंह, भुवन सुयाल, बालम सिंह, मोहन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.