पौड़ी: जिले की नवनियुक्त एसएसपी पी. रेणुका देवी कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में लंबे समय से ट्रैफिक की समस्या रही है. जिसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
एसएसपी पी. रेणुका देवी ने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था, अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी. लॉकडाउन के चलते अधिकांश लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. जिसे देखते हुए उन्होंने लोगों से आग्रह किया है ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ठगी का शिकार होने से बचें. इसके लिए सतर्क रहने की बात कही है. घटना का शिकार व्यक्ति पुलिस की मदद ले सकता है. जहां उसकी समस्या पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: पेंशन धारकों के लिए राहत की खबर, सत्यापन की बढ़ाई गई अवधि
उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराधों पर लगाम कसना उनकी पहली प्राथमिकता है. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा की.