अल्मोड़ा: जिले में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे रोगियों का इलाज अब जिला अस्पताल में हो सकेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल में पैलिएटिव केयर ओपीडी खोली जा चुकी है, जिसमें प्रशिक्षित डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे. इससे पहले कैंसर पीड़ितों को इलाज के लिए हल्द्वानी या बाहर जाना पड़ता था. लेकिन जिले में इस सुविधा के शुरू होने के बाद कुमाऊं के पहाड़ी जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत के मरीजों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.
कैंसर रोग जितना गंभीर होता है उतना ही मरीज के लिए दर्दभरा होता है. गंभीर स्थिति में मरीज कैंसर के दर्द से तड़पता है, जिस कारण मरीज को अपने घर से इलाज के लिए बाहर जाना काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में मरीजों का इलाज प्रदेश में ही संभव हो पाएगा.
पैलिएटिव केयर ओपीडी के प्रशिक्षित डॉक्टर अखिलेश ने बताया कि कैंसर के एडवांस स्थिति में असहनीय दर्द शुरू हो जाता है. उस स्थिति में कैंसर की दवाइयां भी काम करनी बंद हो जाती हैं, ऐसी स्थिति में यहां कैंसर के रोगी को होने वाले असहनीय दर्द का उपचार किया जाएगा. इस रोग से पीड़ित मरीजों को जरूरी राहत यहीं मिल जाएगी. साथ ही मरीज के घाव पर ड्रेसिंग हो या फिर अल्सर की समस्या का उपचार भी किया जाएगा.