अल्मोड़ा: शहर को हेरिटेज सिटी बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को अल्मोड़ा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में युवाओं, महिलाओं ने पद यात्रा निकाली. अल्मोड़ा के चौघानपाटा से शुरू हुई पद यात्रा के माध्यम से शहर के विभिन्न वॉर्डों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के बैनर तले अल्मोड़ा को हेरिटेज सिटी घोषित किए जाने की मांग को लेकर यह पद यात्रा शहर में निकाली गई. यात्रा में महिलाएं, युवाओं समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस मौके पर मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि अल्मोड़ा शहर प्राचीन शहर होने के साथ अपनी तहजीब एवं सांस्कृतिक के लिए देश दुनिया में पहचान रखता है.
ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी के बाद अब अनुपमा रावत भी 40% महिला आरक्षण के पक्ष में, आलाकमान से करेंगी मांग
उन्होंने कहा कि सरकारों की उदासीनता के कारण यह शहर अपनी पहचान खोता जा रहा है. इस शहर की खोई हुई पहचान को लौटाने के लिए उन्होंने यह मुहिम शुरू की है. पदयात्रा के माध्यम से वह शहर के सभी वार्डों में जाकर लोगों से समर्थन जुटाया जाएगा. यह पदयात्रा एक हफ्ते तक भ्रमण करेगी.