सोमेश्वर: तहसील सोमेश्वर के अंतर्गत रौल्याणागूंठ गांव में शनिवार की सुबह एक आवासीय मकान भरभरा कर जमीन पर आ गिरा. जिसकी चपेट में आकर मकान मालिक बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, घायल को कौसानी के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार देने के बाद जिला अस्पताल अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया गया है. गनीमत में रही कि इस दौरान मकान मालिक के दो बच्चों और उसकी पत्नी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चनौदा न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत रौल्याणागूंठ में शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे कैलाश राम पुत्र दनी राम (35) का मकान अचानक भरभरा कर गिरने लगा. ऐसे में फौरन कैलाश राम ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मकान से बाहर जाने को कहा. लेकिन जब तक वह खुद बाहर घर से बाहर निकल पाते इतने में पूरा मकान जमीन में आ गिरा. जिसकी चपेट में आकर कैलाश राम बुरी तरह घायल हो गए.
वहीं, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर कैलाश राम को मकान के मलबे से बाहर निकाला, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण उसे आनन-फानन में राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद अल्मोड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट मयपुलिस के साथ मौके पर पहुंचे.
पढ़े- रुद्रपुर: टिड्डी दल ने किसानों की फसल को किया चौपट, कृषि विभाग की बढ़ी मुश्किलें
थानाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है तथा उसके परिवार पर अचानक आयी विपत्ति के बारे में शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है. वहीं, नायब तहसीलदार निशा रानी ने तहसील कर्मियों के साथ घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवार को ₹5400 की त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए आवास स्वीकृति की कार्रवाई और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
पढ़े- गढ़वाल की लक्ष्मीबाई तीलू रौतेली, कत्यूरों को युद्ध में दी मात
वहीं, पीड़ित कैलाश राम का परिवार फिलहाल उसके भाई मनोज कुमार के मकान में शरण लिए हुए है. साथ ही इस घटना में घर का पूरा सामान भी मलबे में दबकर नष्ट हो गया है. ऐसे में संकट की इस घड़ी में उप ग्राम प्रधान हरीश रावल ने पीड़ित परिवार को दो हजार और पुलिस कर्मियों ने एक हजार रुपये राशन के लिए प्रदान किए हैं.