अल्मोड़ा: विकासभवन के पास निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन के लिए मार्बल पत्थर उतारते समय 2 मजदूर दब गए. जिनमें से एक मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के गांव वालों में आक्रोश देखा जा रहा है.
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के पाण्डेखोला स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन के लिए बीती देर रात निर्माण सामग्री से लदा ट्रक पहुंचा. जिसमें रखे मार्बल को मजदूर उतारने में जुटे थे. इसी बीच तलाड़बाड़ी गांव निवासी जगदीश सिंह (40) अचानक मार्बल के नीचे दब गए. उनके साथ ही उनके भाई संजय सिंह भी चोटिल हो गया.
ये भी पढ़े: मसूरी में भारी बारिश से गिरा पेड़, 3 कारें क्षतिग्रस्त
घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां जगदीश सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि संजय का उपचार चल रहा है. जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस घटना के बाद मृतक के गांव वालों में आक्रोश बना हुआ है.
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की गलती से देर रात तक उनसे काम करवाया जा रहा था. जिस कारण यह हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग अस्पताल पहुंचे और ठेकेदार को दोषी बताते हुए उसकी गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर वापस भेजा.