अल्मोड़ा: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा का है. जहां खैरना-रानीखेत हाईवे पर देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आपदा व एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, मल्ला ओढ़खोला धारानौला अल्मोड़ा निवासी 27 वर्षीय नितिन कुमार बीती देर रात हल्द्वानी से रानीखेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान रात करीब 1 बजे खैरना-रानीखेत हाईवे पर ग्राम खुसयालकोट भुजान के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही कार के भी परखच्चे उड़ गए.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की हार्टअटैक से मौत
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ व पुलिस की टीम रात को ही मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने घायल को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी खैरना पहुंचाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
राजस्व उपनिरीक्षक महरखोला विजेंद्र ने बताया कि हादसा कैसे हुआ? फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.