अल्मोड़ाः रानीखेत के चमड़खान क्षेत्र में एक चीड़ का पेड़ अचानक ढह जाने से इसकी चपेट में आकर एक 84 साल की वृद्ध महिला की मौत हो गयी, जबकि कुछ लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेत तहसील के देवलीखेत क्षेत्र के पस्तौड़वार गांव निवासी राधा देवी (84 वर्ष ) बुधवार को चमड़खान कस्बे में घर का सामान लेने अपनी बहू और पोती के साथ आई थी. वह दुकान के बाहर बैठ गई. तभी एक चीड़ का पेड़ जड़ से ही उखड़ गया, जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत
घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार विवेक राजौरी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.